/newsnation/media/media_files/2024/12/31/pXoRPeJk3HL0G12o1EF2.png)
Muhammad Yunus
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. देश-विदेश में इससे शोक की लहर है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. बांग्लादेश की निर्वतमान सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने उन्हें मनमोहन सिंह को याद किया. उन्होंने शोक संदेश भी लिखा. इसके अलावा, सिंगापुर ने भी उनके निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Manmohan Singh: यूनुस ने लिखा शोक संदेश
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. यूनुस ने आज ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया. वहां उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने एक शोक संदेश भी लिखा है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें-5000 New Note: पांच हजार रुपये का नया नोट होने वाला जारी; RBI ने दी ये जानकारी
#Bangladesh | Prof. #Yunus pays homage to #ManmohanSingh at Indian High Commission
— DD News (@DDNewslive) December 31, 2024
The head of Interim Government of Bangladesh, Prof. Muhammad Yunus paid a rich tribute to former Indian Prime Minister Manmohan Singh, who died last week.
Prof Yunus visited the Indian High… pic.twitter.com/B2eGub0iMH
Manmohan Singh: क्या बोले विदेश मंत्री बालकृष्णन?
इसके अलावा, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन भी आज सिंगापुर में स्थित भारत के उच्चायोग पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद में उन्होंने एक शोक पुस्तिका में हस्ताक्षर भी किए. उन्होंने सिंह को प्रतिष्ठित राजनेता बताया. उन्होंने कहा कि सिंह ने विनम्रता और ईमानदारी के साथ भारत की सेवा की. उन्होंने भारत और सिंगापुर के रिश्तों को मजबूत करने मनमोहन सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका पर भी जोर दिया.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- नए साल से पहले Income Tax विभाग ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, जानें क्या हुआ अहम बदलाव
Dr Manmohan Singh was an eminent statesman who served his country with humility and integrity. He also strengthened India-Singapore ties. Our thoughts are with Dr Singh’s family and the people of India during this period of loss.
— Vivian Balakrishnan (@VivianBala) December 30, 2024
📸: MFA (1), PMO (2) pic.twitter.com/mUJfoYkAsy
Manmohan Singh: भारतीय उच्चायोग ने की कही ये बात
सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग ने बालाकृष्णन के प्रति आभार व्यक्त किया. उच्चायोग ने कहा कि हम सिंगापुर के विदेश मंत्री के भारतीय उच्चायोग आने और शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए उनकी सराहना करते हैं.
We sincerely appreciate Hon’ble Minister for Foreign Affairs of #Singapore@VivianBala for visiting the @HCI_Singapore to sign the Condolence Book opened in memory of Dr. Manmohan Singh, former Prime Minister of India.@IndianDiplomacy@MEAIndiahttps://t.co/z9rDNuvs87
— India in Singapore (@HCI_Singapore) December 30, 2024