न्यूयॉर्क के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट टाइम्स स्क्वायर में देर रात गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घटना वेस्ट 44वीं स्ट्रीट और 7वें एवेन्यू के चौराहे पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज में देखा गया कि गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना दो लोगों के बीच शुरू हुए विवाद के बढ़ने के बाद हुई.
घायल हुए इतने लोग
घायल लोगों में 65 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती शामिल हैं. 65 वर्षीय को बाईं टांग में, 19 वर्षीय को दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि युवती की गर्दन पर गोली की हल्की खरोंच आई. तीनों को इलाज के लिए बेलव्यू हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से 17 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक हथियार बरामद किया. यह घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार तड़के करीब 1:20 बजे हुई.
क्या न्यूयॉर्क सिटी में कम हुए अपराध?
कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर ने बताया था कि इस साल शहर में गोलीबारी की घटनाएं और पीड़ितों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर सबसे कम रही है. जनवरी से जुलाई 2025 के बीच 412 गोलीबारी की घटनाएं और 489 पीड़ित दर्ज किए गए.
पिछले महीने जुलाई में भी एक ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी. उस मामले में 27 वर्षीय शेन तामुरा ने राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी.
ये भी पढ़ें- पुतिन और ट्रंप के बीच क्या खिचड़ी पक रही? दोनों नेताओं के बीच जल्द हो सकती है महामुलाकात