जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के हत्यारे को मिली ये सजा, साढ़े तीन साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

Shinzo Abe Murder Case: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी को कोर्ट ने सजा का एलान कर दिया है. कोर्ट ने 45 वर्षीय शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Shinzo Abe Murder Case: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी को कोर्ट ने सजा का एलान कर दिया है. कोर्ट ने 45 वर्षीय शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Shinzo Abe former japan pm

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे Photograph: (File/X@AbeShinzo)

Shinzo Abe Murder Case: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को सजा का एलान कर दिया है. कोर्ट ने शिंजो आबे की हत्या करने वाले शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वे एक चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे.

Advertisment

कब हुआ था शिंजो आबे पर जानलेवा हमला?

बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जुलाई 2022 में जानलेवा हमला किया गया था. हमला करने वाले शख्स ने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया था. हत्या के करीब साढ़े तीन साल बाद कोर्ट का फैसला आया है. जिसमें कोर्ट ने अपराधी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बता दें कि अपराधी की पहचान 45 साल के तेत्सुया यामागामी के रूप में हुई थी. उसने सबसे पहले जुलाई 2022 में ही जापान के नारा शहर में चुनाव प्रचार भाषण के दौरान आबे पर जानलेवा हमला करने का अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

जापान के नारा शहर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. बुधवार (21 जनवरी, 2026) को नारा शहर की एक अदालत में जस्टिस शिनिची तनाका ने तेत्सुया यामागामी की सजा का एलान किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसले की पुष्टि की और अभियोजकों के अनुरोध के अनुसार यामागामी को उम्रकैद की सजा सुनाई.

कब और कहां हुआ था आबे पर हमला?

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे देश के पश्चिमी शहर नारा में 8 जुलाई 2022 को एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनपर गोली चला दी गई. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  वहीं आबे पर गोली चलाने वाले शख्स तेत्सुया यामागामी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या के वक्त शिंजो आबे की उम्र 76 वर्ष थी.

ये भी पढ़ें: Bomb Attack: जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर बम से हमला, बाल-बाल बचे

सबसे कम उम्र में बने थे प्रधानमंत्री

बता दें कि शिंजो आबे का जन्म 21 सितंबर 1954 को हुआ था. वह राजनीतिक परिवार से आते थे. उनके पिता शिंतारो आबे जापान के विदेश मंत्री रहे थे. जबकि उनके दादा नोबुसुके किशी जापान के प्रधानमंत्री रहे. शिंजो आबे पहली बार 2006 में में प्रधानमंत्री बने. तब वे देश के सबसे कम उम्र के पीएम थे. हालांकि उन्होंने कुछ ही देर बाद इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद वे 2012 से 2020 तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. 2020 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था. 

ये भी पढ़ें: Slovakia के PM को मारी गई गोली.. भारत-PAK से लेकर अमेरिका-जापान तक, वो पांच वर्ल्ड लीडर जिनकी मौत से मचा था हड़कंप

Shinzo Abe
Advertisment