breaking today news live: उदयपुर: भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दौरे पर होंगे. वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का  अलर्ट जारी किया है. 

Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दौरे पर होंगे. वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में बारिश का  अलर्ट जारी किया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Breaking News Today Live Updates 17 January 2026

Breaking News Today

Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार से दो दिनों के लिए उत्तराखंड दौरे पर होंगे. 21 जनवरी की शाम ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरिद्वार निकलने वाले हैं. हरिद्वार में शांतिकुंज शताब्दी समारोह में वे संबोधन देंगे. यहां पर पहाड़ी क्षेत्रों की ओर से तीव्र पश्चिमी हवा का प्रवाह देखा जा रहा है. 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में भारी हिमपात होने के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ राज्यों में बारिश की आशंका है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का हवाला देते हुए बांग्लादेश को इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होनी है. बीएमसी और अन्य नगरपालिकाओं के मेयर चुनाव को लेकर आरक्षण की लॉटरी निकाली जा सकती है. इस लॉटरी के माध्यम से संबंधित महानगरपालिका में चुना जाने वाला मेयर किस वर्ग का होगा यह तय होगा. 

Advertisment

ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…

हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV  इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

  • Jan 21, 2026 16:18 IST

    Breaking Today News live: उदयपुर: भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

    Breaking Today News live: राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा सामने आया. इस दौरान तीन लोगों की मौत  हो गई है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. हादसा कोटडा क्षेत्र के डिंगावरी में हुआ. ससरेसा घाटे में ब्रेक फेल होने के कारण ओवरलोड सवारियों से भरी जीप खाई में  गिर गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.



  • Jan 21, 2026 14:29 IST

    Breaking Today News live: बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन

    Breaking Today News live:  नितिन नवीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहला दौरा चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में  होने की संभावना है। वे 27-28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं.चुनावी रणनीति पर राज्य के प्रमुख नेताओं के संग वे बैठक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। बंगाल कोर ग्रुप के साथ होगी चुनावी चर्चा.



  • Jan 21, 2026 13:29 IST

    Breaking Today News live: पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर शिवसेना UBT पार्षदों की नेता 

    Breaking Today News live: मुंबई में पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर शिवसेना UBT पार्षदों की नेता चुनी गईं. 



  • Jan 21, 2026 12:20 IST

    Breaking Today News live: कानपुर IIT में 22 दिन के अंदर एक और आत्महत्या

    कानपुर IIT में 22 दिन के अंदर एक और आत्महत्या केस सामने आया. छठवीं मंजिल से छलांग लगा PHD शोधार्थी ने दी जान. एक और छात्र ने जिंदगी की जंग हारी. 



  • Jan 21, 2026 10:55 IST

    Breaking Today News live: चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्तार

    चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ की खबर है. पुलिस ने मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल हुए हैं. जबकि एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ के डीएसपी धीरज कुमार ने बताया, "सेक्टर 32 में एक फार्मेसी पर गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें जबरन वसूली का एंगल सामने आया. आज की मुठभेड़ इसी से संबंधित है. हमें सूचना मिली थी कि हमलावर इस इलाके के आसपास होंगे. जब हमने उनकी गाड़ी यहां देखी, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी. एक आरोपी पुलिस हिरासत में है. घायल आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी."



  • Jan 21, 2026 09:04 IST

    Breaking Today News live: तेलंगाना: 100 से अधिक आवारा कुत्तों को जहर देकर मारा डाला 

    Breaking Today News live: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के गांव में किसी अज्ञात शख्स ने 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने गांव के सरपंच और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 



  • Jan 21, 2026 08:28 IST

    Breaking Today News live: दिल्ली की हवा फिर खराब, AQI 400 के करीब

    Breaking Today News live: दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है. यहां अभी भी AQI 400 के आसपास बना हुआ है.



  • Jan 21, 2026 08:27 IST

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गया संदिग्ध ड्रोन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ अस्पताल के पास संदिग्ध उड़ने वाली चीज देखी गई.



Breaking news
Advertisment