/newsnation/media/media_files/2025/08/26/sco-summit-2025-2025-08-26-13-35-33.jpg)
चीन की तियानजिन शहर में दुनियाभर के दिग्गज नेता Photograph: (File/Social Media)
SCO Summit 2025: चीन के तियानजिन शहर में रविवार और सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के दिग्गज नेता जुटेंगे. ये सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. जो बुधवार से लागू होने जा रहा है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाया है. जिसके चलते दुनियाभर के कई देशों में ट्रंप के टैरिफ का असर देखने को मिल रहा है.
दुनियाभर के 20 देशों के दिग्गज होंगे शामिल
रविवार-सोमवा (31 अगस्त-1 सितंबर) को होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में 20 देशों के नेता एक मंच पर जुटेंगे. इनमें पीएम मोदी के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम भी शामिल है. इस सम्मेलन में दिग्गज नेताओं की एक जुटता से निश्चित तौर पर ट्रंप की चिंताएं बढ़ सकती हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव भी होंगे SCO समिट में होंगे शामिल
चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने एससीओ समिट में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एससीओ बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य देश के कई दिग्गज शामिल होंगे. समिट का आयोजन चीन के तियानजिन शहर में होगा. इस दो दिवसीय समिट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के अलावा नौ अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे.
संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे सभी नेता
बता दें कि इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कर रहे हैं. इस दौरान एससीओ के सभी देश एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं. इस सम्मेलन के दौरान सभी सदस्य देश एससीओ विकास रणनीतिक को भी मंजूरी देंगे. साथ ही सभी देशों के नेता सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि शिखर सम्मेलन के दौरान दुनियाभर के नेता अमेरिका की टैरिफ नीति को भी करारा जवाब दे सकते हैं.
SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता
चीन में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम और संयुक्त राष्ट्र महासचिव महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: US: ‘मैं चाहूं तो चीन को बर्बाद कर सकता हूं, मेरे पास तुरुप के कई पत्ते हैं’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें: Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से मची तबाही, 10 घर चपेट में आए, हर तरफ पानी-पानी