रूसी रक्षा मंत्रालय ने खारकीव पर हमले से किया इनकार, कहा- दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा यूक्रेन

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर कोशिशें जारी है. बावजूद इसके दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच रूसी विदेश मंत्रालय ने रूक्रेन के खारकीव शहर पर हमले से इनकार किया है.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर कोशिशें जारी है. बावजूद इसके दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच रूसी विदेश मंत्रालय ने रूक्रेन के खारकीव शहर पर हमले से इनकार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ministry of Foreign Affairs of Russia on Ukraine Attack

रूसी रक्षा मंत्रालय ने खार्किव पर हमले से किया इनकार Photograph: (X@mfa_russia)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच रूस ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें यूक्रेन ने दावा किया कि  रूसी सशस्त्र बलों ने शुक्रवार (2 जनवरी) को खारकीव शहर पर हमला किया. स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के शहर खारकीव पर हमले की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें झूठा बताया है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, "इस साल 2 जनवरी को रूसी सशस्त्र बलों द्वारा खारकीव शहर पर कथित हमले की जानकारी सच नहीं है."

Advertisment

'दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा यूक्रेन'

स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी मंत्रालय ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने 2 जनवरी को शहर के भीतर किसी भी मिसाइल या हवाई हमले की न तो योजना बनाई थी और न ही उसे अंजाम दिया. बयान में आगे कहा गया कि, "कीव सरकार का खारकीव पर कथित 'रूसी हमले' के दावे का उद्देश्य 1 जनवरी की रात को खेरसोन क्षेत्र के खोरली बस्ती में यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा नागरिकों पर किए गए क्रूर आतंकवादी हमले से दुनिया का ध्यान भटकाना है."

गुरुवार को यूक्रेन ने किया था खेरसोन इलाके में ड्रोन हमला

बता दें कि गुरुवार यानी 1 जनवरी को यूक्रेन ने खेरसोन क्षेत्र में ड्रोन हमला किया था. जिसमें 24 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल था. इस हमले के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया कि मॉस्को ने खारकीव शहर पर दो मिसाइलों से हमला किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

जिसमें जेलेंस्की ने रूसी हमले की निंदा करते हुए कहा कि, यह एक आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किया गया था और इससे भारी नुकसान हुआ है. जेलेंस्की ने एक बयान में कहा, "खारकीव पर रूस का एक जघन्य हमला. शुरुआती रिपोर्ट्स में पता चला है कि दो मिसाइलों ने एक सामान्य आवासीय क्षेत्र पर हमला किया. जिसमें एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. बचाव अभियान जारी है और सभी इमरजेंसी सेवाएं मौके पर मौजूद हैं." इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में अभी तक हताहतों के बारे में पता नहीं चला है.

खेरसोन क्षेत्र में हमले पर क्या बोला रूस?

वहीं रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खेरसोन क्षेत्र में नव वर्ष समारोह के दौरान यूक्रेन ने एक होटल और एक कैफे पर ड्रोन हमला किया. जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला 1 जनवरी  2026 की सुबह हुआ. इस दौरान यूक्रेन ने उन स्थानों को निशाना जहां नागरिक नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे.

ये भी पढ़ें: ‘देश को अपनी जीत पर पूरा भरोसा’, नए साल पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का संदेश, यूक्रेन युद्ध जारी रहने के दिए संकेत

russia ukraine war
Advertisment