India-Russia: 'अब तेल खरीद पर भारत को डिस्काउंट देगा रूस', PM मोदी से मिलने के बाद पुतिन ने लिया फैसला

India-Russia: पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है. रूस अब भारत को तेल की खरीद पर डिस्काउंट देगा. भारत और रूस एस-400 को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं.

India-Russia: पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है. रूस अब भारत को तेल की खरीद पर डिस्काउंट देगा. भारत और रूस एस-400 को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
putin File

Modi-Putin : (NN)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में चीन में मुलाकात की. कहा गया कि दोनों नेताओं की बातचीत सफल रही. अब उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं. रूस से सस्ता तेल खरीदने और एस-400 हथियार प्रणाली की नई डील की खबरें सामने आ रही हैं. अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद रूस भारत को बड़ी राहत देना चाहता है. क्योकि रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत को 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ झेलना पड़ रहा है. 

भारत को भारी डिस्काउंट देगा रूस

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने भारत को सस्ते दामों में तेल बेचने की पेशकश की है. खबरें है कि रूस का यूराल क्रूड तेल अब ब्रेंट क्रूड से 3-4 डॉलर सस्ता है. सितंबर और अक्टूबर में लोड होने वाले तेल पर भारत को ये छूट दी जाएगी. पहले ये छूट 2.50 डॉलर थी और जुलाई में सिर्फ 1 डॉलर. सितंबर में रूस से 10-20 प्रतिशत अधिक तेल भारत को मिल सकता है. यानी हर दिन 1.5 से 3 लाख बैरल ज्यादा तेल भारत आएगा. 

Russia-India Relation: ‘श्री गणेश करेंगे’, जानें रूसी राजदूत ने क्यों कही ऐसी बातें

एस-400 की आपूर्ति बढ़ा सकता है भारत

वहीं दोनों देश एस-400 सिस्टम की आपूर्ति बढ़ाने पर बातचीत कर रही है. रूसी मीडिया एजेंसी ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि भारत के पास पहले से ही हमारा एस-400 सिस्टम है. हम इस क्षेत्र में भी हमारे सहयोग का विस्तार कर सकते हैं. हालांकि, अभी ये डील बातचीत के दौर में है.

बता दें, 2018 में भारत ने रूस से 5.5 अरब डॉलर में पांच एस-400 यूनिट्स खरीदने की डील की थी. इनमें से तीन यूनिट्स भारत को मिल गए हैं. बाकी दो 2026 और 2027 में मिल जाएंगे. 

US: ‘रूस से तेल खरीदने पर रोक लगा सकता है भारत’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- ये अच्छा कदम है

अमेरिका को रास नहीं आएगी ये डील

बता दें, दोनों ही डील अमेरिका को रास नहीं आएगी. वह भी ऐसे वक्त में जब अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ इसलिए लगा रखा है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. ट्रंप का कहना है कि रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारत यूक्रेन युद्ध में पुतिन की मदद कर रहा है.

putin russia PM modi india russia
Advertisment