/newsnation/media/media_files/2025/12/27/russia-attack-at-ukraine-2025-12-27-11-49-08.jpg)
रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन और मिसाइल हमला Photograph: (X@ZelenskyyUa/kyivindependent)
Russia attacks Ukraine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर की लगातार कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात होने वाली है. लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले ही रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर शुक्रवार रात (27 दिसंबर) ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. ऐसे में ट्रंप और जेलेंस्की की प्रस्तावित बैठक पर भी असर पड़ सकता है.
मिसाइल और ड्रोन हमलों से दहली राजधानी कीव
बताया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाते हुए हमला किया है. ये हमला मिसाइल और ड्रोन से किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार देर रात कई जोरदार धमाके सुने गए. बता दें कि रूस ने ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की प्रस्तावित मुलाकात से एक दिन पहले हुआ है. दोनों देशों के युद्ध को खत्म करने के लिए लगातार कूटनीतिक कोशिशें की जा रही हैं.
बड़े पैमाने पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें
कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट की मानें तो रूस ने राजधानी कीव पर बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इस दौरान रूस ने कई किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइलें, चार इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइलें और कई कैलिब्र क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि, राजधानी कीव के पास कीव ओब्लास्ट इलाके में भी कई धमाके हुए हैं. वहीं राजधानी से करीब 20 किमी दूर उत्तर-पूर्व में स्थित ब्रावरी शहर में हमलों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे शहर और आसपास के कई इलाकों में अंधेरा छा गया.
राजधानी के मेयर ने किया पोस्ट
इस हमले के बाद राजधानी कीव के मेयर विताली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि रूस ने कीव पर बड़ा हमला किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, राजधानी में विस्फोट, एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. सभी लोग शेल्टर में रहें.
इसके साथ ही यूक्रेन की वायु सेना ने भी कई आपात चेतावनियां जारी कीं. जिसमें कहा गया कि कीव और आसपास के इलाकों में ड्रोन सक्रिय पाए गए हैं, एयर फोर्स ने बताया कि ड्रोन कीव शहर के ऊपर देखे गए, जबकि कीव क्षेत्र के वेलिका डिमेरका और पेरेयास्लाव गांव के पश्चिमी इलाकों में भी ड्रोन देखने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें: फिर रूसी हमलों से दहला यूक्रेन, मारे गए कई बच्चे और महिलाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us