फिर रूसी हमलों से दहला यूक्रेन, मारे गए कई बच्चे और महिलाएं

यूक्रेन में रूसी हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. ये हमले शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक जारी रहे, जब रूस ने यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया.

यूक्रेन में रूसी हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. ये हमले शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक जारी रहे, जब रूस ने यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
russia ukrain attack

रशिया यूक्रेन वार (प्रतीकात्मक तस्वीर) Photograph: (X)

रूस के हमलों में यूक्रेन में कम से कम 12 लोग मारे गए, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. यह हमले शनिवार रात से रविवार सुबह तक जारी रहे, जब रूस ने यूक्रेन के विभिन्न इलाकों पर बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया. यूक्रेन के आपातकालीन सेवाओं ने इसे "आतंकी रात" बताया.

कई अटैक किए गए नष्ट

Advertisment

उत्तर-पश्चिमी ज़ितोमिर क्षेत्र में तीन बच्चे—8, 12 और 17 साल के—मारे गए. इसके अलावा, कीव, खमेलेत्सकी और मायकोलाइव क्षेत्रों में भी मौतें हुईं. यूक्रेन की सेना ने बताया कि उसने 45 मिसाइलों और 266 ड्रोन को नष्ट किया.

एक्टिव एयर डिफेंस सिस्टम से राहत

यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला जारी था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि एर डिफेंस सिस्टम सक्रिय था. कीव के मेयर ने इसे एक बड़ा हमला कहा, जबकि शहर के सैन्य प्रशासन प्रमुख ने रात को खतरनाक बताया.

इन हमलों के बीच, यूक्रेन और रूस के बीच एक बड़ा सैनिकों का आदान-प्रदान हो रहा है, जो इस युद्ध के दौरान सबसे बड़ा बताया जा रहा है. यह आदान-प्रदान रूस के कब्जे में रहे यूक्रेनी सैनिकों और यूक्रेन के कब्जे में रहे रूसियों के बीच हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘मर्दों का मनोरंजन करने के लिए कहते थे, वैश्य वाली फीलिंग आती थी’, Miss इंग्लैंड ने मिस वर्ल्ड कंप्टीशन पर लगाए आरोप

दोनों देश के कब्जे में कई लोग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आदान-प्रदान पर दोनों देशों को बधाई दी है और इसे शांति की दिशा में एक कदम बताया. लेकिन, उनके प्रयासों के बावजूद युद्ध को समाप्त करने के लिए अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. यूक्रेन और रूस दोनों ही देशों के पास हजारों युद्धबंदी हैं, और अनुमान है कि रूस के पास ज्यादा युद्धबंदी हैं, जिनकी संख्या 8,000 से 10,000 के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें- इस्राइल के हमले में मारे गए 79 लोग, एक डॉक्टर और नौ बच्चों की भी गई जान

Ukraine Russia Attack russia attack ukraine Russia Attacks Ukraine Russia Attack On Ukraine Russia Attack russia
Advertisment