रफा क्रॉसिंग को लेकर इजराइल का नया फरमान, अभी नहीं खुलेगी सीमा, पीएम ने किया स्पष्ट

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि मिस्र और गाजा के बीच रफा बॉर्डर क्रॉसिंग फिलहाल बंद रहेगी, जबकि WHO और फिलिस्तीनी दूतावास ने इसके सोमवार को खुलने की बात कही थी.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि मिस्र और गाजा के बीच रफा बॉर्डर क्रॉसिंग फिलहाल बंद रहेगी, जबकि WHO और फिलिस्तीनी दूतावास ने इसके सोमवार को खुलने की बात कही थी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
PM Benjamin Netanyahu

इजराइली पीएम बेंजामिन न्येतनाहू Photograph: (इजराइली पीएम बेंजामिन न्येतनाहू)

मिडिल ईस्ट में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. शनिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया कि मिस्र और गाजा के बीच रफा बॉर्डर क्रॉसिंग फिलहाल बंद ही रहेगी, और इसके खुलने पर निर्णय केवल हमास के रवैये पर निर्भर करेगा. 

Advertisment

यह बयान उस समय आया जब कुछ घंटे पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और काहिरा स्थित फिलिस्तीनी दूतावास ने घोषणा की थी कि रफा बॉर्डर सोमवार को दोबारा खोला जाएगा. WHO के अनुसार, इससे गाजा में फंसे नागरिकों और सहायता एजेंसियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी. 

हमास वापस करें मृत बंधकों की बॉडी

हालांकि, नेतन्याहू के दफ्तर ने साफ किया कि सीमा तभी खोली जाएगी जब हमास अपने हिस्से का समझौता पूरा करेगा, मृत बंधकों के शव लौटाएगा और हालिया शांति समझौते के तहत किए गए प्रावधानों का पालन करेगा. 

सीमा खुलने से क्या होगा? 

यह घटनाक्रम अमेरिका की मध्यस्थता से हुए इजराइल-हमास युद्धविराम और बंधक समझौते के एक हफ्ते बाद सामने आया है. गौरतलब है कि रफा क्रॉसिंग मई 2024 से बंद है. यह सीमा चौकी गाजा को मिस्र से जोड़ती है और इसके खुलने से मिस्र में फंसे फिलिस्तीनी नागरिक अपने घर लौट सकते हैं. 

कुछ दिनों के लिए खोला गया था बॉर्डर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2024 में इजराइली सेना ने गाजा की तरफ का हिस्सा अपने नियंत्रण में लेने के बाद यह मार्ग बंद कर दिया था. हालांकि 2025 की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए युद्धविराम के दौरान इसे खोला गया था. 

रफा मिस्त्र से जुड़ती है

गाजा पट्टी के कुल पांच सीमा प्वाइंट हैं, लेकिन उनमें से चार इजराइल से जुड़ते हैं, जबकि रफा ही एकमात्र क्रॉसिंग है जो किसी अन्य देश मिस्र से जुड़ी है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, रफा बॉर्डर गाजा की जीवनरेखा मानी जाती है, जहां से भोजन, दवाएं और मानवीय सहायता पहुंचती है. यह वह एकमात्र रास्ता था जो युद्ध से पहले तक इजराइल के नियंत्रण में नहीं था. 

टॉम फ्लेचर करेंगे दौरा

संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख टॉम फ्लेचर ने गुरुवार को कहा था कि वे रफा सीमा का दौरा करेंगे और उम्मीद है कि यह मार्ग जल्द ही ट्रकों से भरा होगा, जो शांति समझौते के बाद मानवीय राहत लेकर गाजा जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- हंगरी में होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट के बीच बढ़ी कूटनीतिक हलचल

Israel Israil PM Benjamin Netanyahu Israel Gaza war hamas israel war
Advertisment