Putin Trump Ukraine Peace Talks: यूक्रेन शांति प्रस्ताव ट्रंप का बड़ा दावा, 'युद्ध समाप्त करना चाहते हैं पुतिन'

Putin Trump Ukraine Peace Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल  की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता साकारात्मक रही है।

Putin Trump Ukraine Peace Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल  की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता साकारात्मक रही है।

author-image
Mohit Saxena
New Update
Donald trump US President

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

Putin Trump Ukraine Peace Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता साकारात्मक रही है. इससे इस बात को बल मिला है कि पुतिन "युद्ध समाप्त करना चाहते हैं." आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉक और ट्रंप ने मॉस्को में पुतिन के साथ पांच घंटे लंबी बातचीत की. पूरी बातचीत फरवरी 2022 में आरंभ हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के प्रयासों पर लक्षित थी. 

Advertisment

बेहद खास रही बैठक

ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि पु​तिन की जारेड कुशनर और स्टीव व्हिटकॉफ के साथ हुई बैठक बेहद अच्छी रही है. उन्होंने कहा कि बैठक से निष्कर्ष क्या निकला, यह बताना अभी संभव नहीं है. समझौते  लिए दोनों पक्षों का सहयोग बेहद जरूरी है. राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन युद्ध को खत्म करने की इच्छा रखते हैं- यही धारणा इस मुलाकात से बनी.

यूरी उशाकोव का बयान

इसी बीच, क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव का बयान सामने आया है. उन्होंने बुधवार को जानकारी दी कि यह  बैठक संघर्ष शुरू होने के बाद वाशिंगटन और मॉस्को के बीच हुई सबसे अहम वार्ता में से एक है. हालांकि, क्षेत्रीय मामलों  पर अब तक किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है. ट्रंप के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने संभावित समझौते को लेकर खास चर्चा की. कई मतभेदों अभी चर्चा होनी बाकी है. ट्रंप ने दावा किया वह यूक्रेन संकट के समाधान का करीब-करीब हल निकालने  वाले हैं. इसके बाद भी काफी प्रयास होने बाकी है. 

ये भी पढ़ें:Vladimir Putin Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन? असल जिंदगी में इतने अमीर

Donald Trump American President Donald Trump
Advertisment