/newsnation/media/media_files/2025/07/07/vladimir-putin-2025-07-07-20-33-12.jpg)
vladimir putin
Vladimir Putin Net Worth: रूस के राष्ट्रपति पुतिन आज यानि गुरुवार को भारत के दौरे पर होंगे. उनके दौरे को लेकर देश में खास तैयारियां हो रही हैं. इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात में बड़ी डील्स हो सकती हैं. इस बीच पुतिन की नेटवर्थ को लेकर सवाल खडे़ हो रहे हैं. पुतिन के पास कितनी दौलत है? एक साधारण जीवन के बारे में दावा करने वाले पुतिन असल जिंदगी में कितने अमीर हैं, आइए इसके बारे में पता करने की कोशिश करते हैं.
200 अरब डॉलर के मालिक?
मीडिया रिपार्ट की मानें तो 73 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति की सालाना कमाई महज 1,40,000 डॉलर (करीब 1.26 करोड़ रुपये) बताई गई है. संपत्ति के नाम पर केवल 800 वर्ग फुट के एक छोटे अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और तीन कारों के मालिक हैं. मगर तस्वीर का दूसरा पहलू बिल्कुल अलग है. पुतिन की असली नेटवर्थ करीब 200 अरब डॉलर (करीब 18 हजार अरब रुपये) बताई जाती है. 2003 के बाद पुतिन की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई.
टॉयलेट ब्रश की कीमत भी लाखों में है
मीडिया रिपोर्ट के तहत उनके पास करीब 20 आलीशान मकान हैं. इनकी कुल कीमत 1.4 अरब डॉलर बताई गई है. इनमें से सबसे चर्चित है काला सागर के किनारे बना 1.90 लाख वर्ग फुट में फैला विशाल महल. इसे ‘पुतिन का देहाती कॉटेज’ कहा जाता है. महल की छत पर बेशकीमती पेंटिंग्स और दीवारों पर ग्रीक देवताओं की मूर्तियां भी लगाई हैं. टॉयलट में बेशकीमती चीजें हैं. इसमें इस्तेमाल होने वाला टॉयलेट ब्रश 850 डॉलर (करीब 76 हजार रुपये) का बताया जाता है. टॉयलेट पेपर होल्डर की कीमत 1.13 लाख रुपये है. इस महल में हर समय 40 कर्मचारियों की तैनाती रहती है.
700 लग्जरी कारों के मालिक
पुतिन का शौक लग्जरी कारें भी हैं. बताया जाता है कि वे करीब 700 लग्जरी कारों के मालिक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पुतिन के बेड़े में 58 हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इनमें ‘द फ्लाइंग क्रेमलिन’ नाम का 716 मिलियन डॉलर का एक विमान सबसे खास है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें सोने का टॉयलेट लगा है, जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये है.
इसके अलावा, पुतिन के पास 22 डिब्बों वाली यात्री ट्रेन है. इसे ‘घोस्ट ट्रेन’ का नाम दिया गया है. ये किसी चलते-फिरते किले की तरह है. यह ट्रेन बख्तरबंद है. दरवाजे-खिड़कियां बुलेटप्रूफ हैं. इसमें आलीशान बेडरूम के साथ मूविंग थियएटर के साथ जिम और एंटी-एजिंग मशीनों वाला मसाज पार्लर भी है.
ये भी पढ़ें: Putin India Visit: दिसंबर में ही क्यों भारत आते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन? पिछले कई सालों से ऐसा ट्रेंड जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us