/newsnation/media/media_files/2025/08/18/russian-president-putin-called-pm-modi-2025-08-18-17-52-46.jpg)
Russian President Putin called PM Modi Photograph: (Social Media)
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत का दौरे पर होंंगे. बीते 10 सालों में पुतिन के भारत दौरे का ट्रेंड देखें तो उनकी भारत यात्रा की टाइमिंग दिसंबर माह के आसपास रही है. पुतिन के भारत में आने से पहले रूसी सेना की एक टीम कई दिनों पहले यहां पर पहुंच चुकी है. टीम यहां पर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले रही है.
पहली बार कब भारत के दौरे पर आए थे
पुतिन अब तक 10 बार भारत का दौरा कर चुके हैं. पहली बार वे अक्टूबर 2000 को भारत के दौरे पर आए थे. तब दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया था. इसके बाद पुतिन दिसंबर 2002, दिसंबर 2004, जनवरी 2007, मार्च 2010, दिसंबर 2012, दिसंबर 2014, अक्टूबर 2018 और दिसंबर 2021 में भारत का दौरा कर चुके हैं. कुछ मौके को छोड़ दें तो वे अक्सर दिसंबर में ही भारत आते हैं. इसका कारण है कि भारत और रूस का वार्षिक शिखर सम्मेलन दिसंबर में होता है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन हमेशा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत पहुंचते आए हैं. सिर्फ एक बार मार्च 2010 में रूस के पीएम के तौर पर भारत आए थे. उस वक्त वे अधिकारिक दौरे पर पहुंचे थे. पुतिन के भारत के दौरे के लिए दिसंबर के माह को चुना है. इसकी वजह भारत-रूस एनुअल समिट की तिथियां हैं.
मौसम भी है कारण
रूस में पूरे 12 माह ठंड रहती है. यहां पर माइनस डिग्री में तापमान रहता है. दिसंबर के माह में भारत में सर्दी रहती है. ये वक्त रूसी राष्ट्रपति के मुफीद बताया जाता है. वे इस मौसम को ही चुनते हैं.
ये भी पढ़ें: Heron MK2 Drone: कितना खतरनाक है हेरॉन एमके-2 ड्रोन, पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में याद दिला थी 'नानी'; जानें खासियत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us