Heron MK2 Drone: कितना खतरनाक है हेरॉन एमके-2 ड्रोन, पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में याद दिला थी 'नानी'; जानें खासियत

Heron MK2 Drone: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पस्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले हेरॉन एमके-2 ड्रोन की खरीदी के लिए भारत ने इस्राइल के साथ समझौता किया है. हेरॉन एमके-2 की आखिर खासियत क्या है, आइये जानते हैं…

Heron MK2 Drone: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पस्त करने में अहम भूमिका निभाने वाले हेरॉन एमके-2 ड्रोन की खरीदी के लिए भारत ने इस्राइल के साथ समझौता किया है. हेरॉन एमके-2 की आखिर खासियत क्या है, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
India and Israel Signs Deal for Heron MK2 Drone know its Qualities

Heron MK2 Drone (File)

Heron MK2 Drone: ऑपरेशन सिंदूर में हेरॉन एमके-2 ड्रोन ने पाकिस्तान को उसकी नानी याद दिला दी थी. दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए भारत अपनी रक्षा क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. सेटेलाइट-लिंक्डइन ड्रोन विमानों की अतिरिक्त खेप की खरीदी के लिए इस्राइल के साथ भारत ने एक समझौता किया है. 

Advertisment

इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आइएआइ) के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय थलसेना और वायुसेना के पास पहले से ही हेरॉन एमके-2 ड्रोन हैं. अब हेरॉन एमके-2 ड्रोन को नौसेना में भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत ने सितंबर में 87 एमएएलई ड्रोनों की खरीदी के लिए प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि भारत हमारा प्रमुख ग्राहक है. हमारी साझेदारी तीन दशकों से कई पीढ़ियों से चली आ रही है. 

ये भी पढ़ें-  Operation Sindoor: ‘भारत ने पाकिस्तान से 4-5 जेट मार गिराए’, एयरफोर्स चीफ ने खोल दी पोल

जानें क्या है Heron MK2 Drone की खासियत

हेरॉन एमके-2 में मध्यम ऊंचाई पर लंबे वक्त तक उड़ान भरने की काबीलियत है. ड्रोन 35 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंचने में और 45 घंटे तक उड़ने में सक्षम है. इसकी स्पीड 150 समुद्री मील तक है. ये तेजी से अपने टारगेट तक पहुंच जाता है. इस्राइली वायुसेना के साथ-साथ 20 देशों की सेना इस ड्रोन का इस्तेमाल करती है. हेरॉन एमके-2 एक साथ कई सारे पेलोड लेकर जा सकता है. इसमें ईओ, आईआर सेंसर, रडार, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम शामिल है. ड्रोन ऑटोमैटिक टैक-ऑफ और लैंडिंग के काबिल है. ये खूबी हेरॉन एमके-2 को युद्ध के मैदान में अधिक उपयोगी बनाता है.

प्रतिकूल मौसम में भी काम कर सकता है ड्रोन

भारतीय सेना हेरॉन एमके-2 का इस्तेमाल चीन और पाकिस्तान सीमा पर खास तौर से करता है, क्योंकि हेरॉन एमके-2 लंबी दूरी की निगरानी के काबिल है. खास बात है कि ये ड्रोन प्रतिकूल मौसम में भी काम कर सकता है. हेरॉन एमके-2 की ये खूबी भारत के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि भारत के एक ओर हिमालय जैसा ग्लेशियर है तो दूरी थार रेगिस्तान और दोनों ही मौसम में ये ड्रोन कारगर है. 

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: नमाजियों के वजह से भारतीय सेना ने 1.30 बजे हमला किया, सीडीएस ने बताई आधी रात में हमले की वजह

Israel Operation Sindoor
Advertisment