/newsnation/media/media_files/2025/12/03/vladimir-putin-clothing-2025-12-03-22-13-08.jpg)
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे (4 दिसंबर) पर आने वाले हैं. उनके आने से पहले एक बार फिर उनकी हाईटेक सुरक्षा का विषय सुर्खियों में है. पुतिन विश्व नेताओं में सबसे अधिक सुरक्षा घेरे वाले प्रमुखों में गिने जाते हैं. पूर्व KGB अधिकारी रहने के कारण वे स्वयं सुरक्षा प्रोटोकॉल को बेहद गंभीरता से लेते हैं. हालांकि उनकी वास्तविक सुरक्षा तकनीक कभी पूरी तरह उजागर नहीं होती, लेकिन विशेषज्ञों और पूर्व सुरक्षा अधिकारियों की राय से उनकी सुरक्षा प्रणाली का एक अनुमान जरूर बनता है.
पुतिन की सुरक्षा में उनकी कार से लेकर विमान तक काफी कुछ तो लोगों को पता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुतिन जो कपड़े और गैजेट कैरी करते हैं वो भी उनका सुरक्षा कवच ही है. जी हां उनके कपड़े बुलेटप्रूफ का भी काम करते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
विशेष कपड़े, शरीर के लिए ‘गुप्त कवच’
पुतिन के सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर सुट या ओवरकोट के नीचे हल्का, उच्च तकनीक वाला बुलेटप्रूफ वेस्ट होने की संभावना जताई जाती है. यह वेस्ट केवलर या उन्नत अरामिड फाइबर से बना माना जाता है, जो राइफल से निकली गोली तक रोक सकता है. 2023 के बाद से उनके बुलेटप्रूफ परिधान को और उन्नत किया गया बताया जाता है. सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार 2024 के विक्टरी डे परेड में उनके कंधों की चौड़ाई और चाल में दिखा बदलाव इस बात का संकेत था कि वे बॉडी आर्मर पहने हुए थे. कई रिपोर्टों के मुताबिक उनका कोट ब्लास्ट-रेसिस्टेंट फैब्रिक से भी बना हो सकता है, जो विस्फोट की शॉकवेव से बचाता है.
सिर की सुरक्षा के लिए खास टोपी
पुतिन हेलमेट तो नहीं पहनते, लेकिन माना जाता है कि उनकी टोपी में सुरक्षा परतें होती हैं. जैसे मल्टी-लेयर नायलॉन या अन्य हाई-डेन्सिटी सामग्री जो सिर पर हल्की चोट या प्रोजेक्टाइल से सुरक्षा दे सकती हैं.
कान में अदृश्य कम्युनिकेशन डिवाइस
ऐसे कहा जाता है कि उनके बाएं कान में अक्सर एक अदृश्य माइक्रो ईयरपीस पाया जाता है, जिससे वे लगातार अपने सुरक्षा कमांड सेंटर से जुड़े रहते हैं. इसकी मौजूदगी का एक उदाहरण तब सामने आया जब उनकी बातचीत लाइव कैमरे में कैद हुई थी.
कलाई पर बांधते हैं हाईटेक घड़ी
उनकी घड़ी सिर्फ टाइमपीस नहीं, बल्कि एक इमरजेंसी कम्युनिकेशन डिवाइस मानी जाती है. अनुमान है कि इसमें एक SOS सिस्टम, बायो-मॉनिटरिंग सेंसर और सुरक्षा अलर्ट भेजने के फीचर शामिल हो सकते हैं.
व्यक्तिगत मेडिकल किट
पुतिन के काफिले में विशेष मेडिकल ब्रीफकेस रहता है, जिसमें उनके रक्त समूह के अनुसार ब्लड प्लाज़्मा, एंटीडोट्स और आपातकालीन दवाएं होती हैं. यह तुरंत उपचार देने के लिए तैयार रहता है.
जूतों में सुरक्षा फीचर नहीं
उनके जूतों में किसी तरह के गैजेट या प्रोटेक्शन का प्रमाण उपलब्ध नहीं है. हालांकि कुछ जानकार कहते हैं इनमें भी कुछ ऐसे डिवाइस शामिल किए गए हैं जो उन्हें मुश्किल वक्त में भागने में मददगार साबित हों.
काफिले की सुरक्षा तकनीक
पुतिन के काफिले में जैमिंग डिवाइस, ड्रोन-निरोधक तकनीक और EMP सुरक्षा शील्ड मौजूद रहती है, जो रिमोट-एक्टिवेटेड बम या हथियारों को निष्क्रिय कर देती है. उनकी सुरक्षा में निजी बॉडीगार्ड, भीड़ में मौजूद अंडरकवर एजेंट, आस-पास तैनात स्नाइपर्स के साथ फूड टेस्टर, लंबी मीटिंग टेबल और सीमित संपर्क जैसी रणनीतियां भी लागू रहती हैं.
यह भी पढ़ें - अभेद्य किले की तरह है पुतिन का सुरक्षा कवच, भारत दौरे से पहले डाल लें एक नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us