/newsnation/media/media_files/2025/09/13/president-donald-trump-2025-09-13-13-04-19.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)
Trump on US-India Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ से दोनों देशों के रिश्ते खराब हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी माना कि भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक था और अमेरिका ने भारत के ऊपर 50 प्रतिशत टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस और यूक्रेन की जंग यूरोप की समस्या है.
बता दें कि ट्रंप ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों ने रूस पर यूक्रेन युद्ध को लेकर पहले ही प्रतिबंध लगा रखे हैं. ट्रंप ने कहा कि रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जिससे भारती की नाराजगी बढ़ गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, हमने बहुत कुछ किया और भारत पर टैरिफ लगाना एक बड़ा कदम था और इससे भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते खराब हुए. लेकिन दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बात चल रही है.
व्यापार अवरोधों को दूर करने के लिए अमेरिका करेगा मोदी से बात
अमेरिका ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था जिसे 27 अगस्त से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया. यह कदम ट्रंप प्रशासन द्वारा भारत के रूस से तेल खरीदने पर उठाया गया. हालांकि शुक्रवार को दिए इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी सरकार इन अवरोधों को दूर करने के लिए भारत से बातचित जारी रखेगा और प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर बात की जाएगी.
ट्रंप ने एक बार फिर युद्ध रुकवाने का लिया श्रेय
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का भी श्रेय लेने की कोशिश की. बता दें कि ट्रंप पहले भी कई बार भारत-पाकिस्तान के युद्ध को रुकवाने की बात कह चुके हैं. लेकिन भारत ने हमेशा इससे इनकार किया है. पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में ट्रंप के युद्ध रुकवाने के बयान का खंडन भी किया. बावजूद इसके ट्रंप बार-बार भारत-पाक युद्ध को रुकवाने की बात करते रहे हैं.
सुधर सकता है भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता
हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ये भी माना भारत और अमेरिका के बीच का तनाव कम हो सकता है. ट्रंप द्वारा भारत के लिए चुने गए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने सीनेट की विदेश संबंध समिति को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत ज्यादा दूरियां नहीं हैं, दोनों देश समझौते के प्रयास में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी ने मिजोरम को दी पहले रेलवे स्टेशन की सौगात, जानें क्यों खास है बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना
ये भी पढ़ें: फिर से खुलने वाले हैं माता वैष्णो देवी के पट, 18 दिनों में कटरा के होटल-ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को 1000 करोड़ का नुकसान