/newsnation/media/media_files/2025/04/05/G10vojwfQw79H0tX9zmw.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच बैठक हुई. इस बैठक के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा साझेदारी पर भी सहमति बनी. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
पीएम मोदी और दिसानायके के बीच त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र बनाने पर भी समझौता किया गया. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने समपुर सौर ऊर्जा परियोजना का भी वर्चुअल उद्धाटन किया.
ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान
श्रीलंका में शनिवार को पीएम मोदी को 'श्रीलंका मित्र विभूषण' पुरस्कार से सम्मानित किया. श्रीलंका में सम्मानित होने पर पीएम मोदी ने अभिवादन जताया. उन्होेंने कहा कि राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया है. ये मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. ये सम्मान भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच के ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता को दिखाता है.
It is a matter of immense pride for me to be conferred the 'Sri Lanka Mitra Vibhushana' by President Dissanayake today. This honour is not mine alone - it is a tribute to the 1.4 billion people of India. It symbolises the deep-rooted friendship and historic ties between the… pic.twitter.com/UBQyTMoJ27
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2025
पहली बार किसी विदेशी नेता का हुआ ऐसा सम्मान
बता दें, पीएम मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के निमंत्रण पर चार से छह अप्रैल तक श्रीलंका में हैं. ये पीएम मोदी की राजकीय यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति दिसानायके ने इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर ऐतिहासिक औरपचारिक स्वागत किया. खास बात है कि पहली बार किसी विदेशी मेहमान का श्रीलंका में इस तरह से सम्मान हुआ है. इंडिपेंडेंस स्क्वायर श्रीलंका का नेशनल डे समारोह स्थल है.
Glimpses from the ceremonial welcome in Colombo this morning.@anuradisanayakepic.twitter.com/88k2T1NN20
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2025
महाबोधि मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ ऐतिहासिक जया श्री महाबोधि मंदिर भी जाएंगे. वे यहां श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे. पीएम मोदी जह 2015 में श्रीलंका आए थे, वे तब भी यहां गए थे.