Sri Lanka: ‘ये 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान’, मित्र विभूषण पुरस्कार से श्रीलंका ने पीएम मोदी को किया सम्मानित

Sri Lanka: श्रीलंका यात्रा के दौरान, पीएम मोदी को मिला 'श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान' मिला है. प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान पर खुशी जाहिर की.

Sri Lanka: श्रीलंका यात्रा के दौरान, पीएम मोदी को मिला 'श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान' मिला है. प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मान पर खुशी जाहिर की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Received Sri Lanka Mitra Vibhushan Puraskar news in hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्हें श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच बैठक हुई. इस बैठक के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा साझेदारी पर भी सहमति बनी. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए. बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित कई अधिकारी मौजूद थे. 

Advertisment

पीएम मोदी और दिसानायके के बीच त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र बनाने पर भी समझौता किया गया. दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने समपुर सौर ऊर्जा परियोजना का भी वर्चुअल उद्धाटन किया.

ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

श्रीलंका में शनिवार को पीएम मोदी को 'श्रीलंका मित्र विभूषण' पुरस्कार से सम्मानित किया. श्रीलंका में सम्मानित होने पर पीएम मोदी ने अभिवादन जताया. उन्होेंने कहा कि राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया है. ये मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. ये सम्मान भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच के ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता को दिखाता है.  

पहली बार किसी विदेशी नेता का हुआ ऐसा सम्मान

बता दें, पीएम मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के निमंत्रण पर चार से छह अप्रैल तक श्रीलंका में हैं. ये पीएम मोदी की राजकीय यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति दिसानायके ने इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर ऐतिहासिक औरपचारिक स्वागत किया. खास बात है कि पहली बार किसी विदेशी मेहमान का श्रीलंका में इस तरह से सम्मान हुआ है. इंडिपेंडेंस स्क्वायर श्रीलंका का नेशनल डे समारोह स्थल है.  

महाबोधि मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ ऐतिहासिक जया श्री महाबोधि मंदिर भी जाएंगे. वे यहां श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे. पीएम मोदी जह 2015 में श्रीलंका आए थे, वे तब भी यहां गए थे. 

Sri Lanka: तीन दिन श्रीलंका में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मछुआरों के साथ-साथ इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

PM modi Sri Lanka
      
Advertisment