/newsnation/media/media_files/2025/04/05/6H8s5M7GGHYljfQQB7gL.jpg)
PM Modi Sri Lanka Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे हैं. इस दौरान, स्थानीय लोगों और प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. खास बात है कि उस दौरान भारी बारिश हो रही थी पर लोगों का जोश कम नहीं था. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक से सीधा कोलंबो पहुंचे हैं.
कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा, मत्यस पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, श्रम मंत्री अनिल जयंता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री क्रिशांथा अबेसेना और महिला एवं बाल मामलों की मंत्री सरोजा सावित्री पॉलराज सहित दिसानायके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्रियों ने पीएम मोदी का कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वागत किया. भारी बारिश के बीच, लोग बड़ी संख्या में होटल और एयरपोर्ट के बाहर पीएम मोदी को देखने के लिए खड़े थे.
कोलंबो पहुंचने की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं कोलंबो पहुंच गया हूं. मेरा स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे आने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का मैं आभारी हूं. मैं श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का वेट कर रहा हूं.
Landed in Colombo. Grateful to the ministers and dignitaries who welcomed me at the airport. Looking forward to the programmes in Sri Lanka. pic.twitter.com/RYm5q1VhZk
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने पर जोर
पीएम मोदी की यात्रा पर श्रीलंका ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में दिसानायके राजकीय यात्रा पर भारत गए थे. ये राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली विदेश यात्रा थी. द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से वह यात्रा अहम थी. खास बात है कि दिसानायके के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहले विदेशी नेता होंगे, जो श्रीलंका की यात्रा कर रहे हैं.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे. साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका के वरिष्ठ नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे. दोनों देशों के बीच, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटलीकरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी और कई समझौते भी होंगे. दोनों देश मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर भी बात करेंगे. भारत का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान मछुआरों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
महाबोधि मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ ऐतिहासिक जया श्री महाबोधि मंदिर भी जाएंगे. वे यहां श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. साल 2015 में पीएम मोदी जब श्रीलंका आए थे, तब भी वे इस मंदिर में आए थे.