PM Modi: पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति ने दिया 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III'

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में रविवार को साइप्रस पहुंचे. जहां पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में रविवार को साइप्रस पहुंचे. जहां पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi honored in Cyprus

साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे. सोमवार को पीएम मोदी की साइप्रस यात्रा का दूसरा और आखिरी दिन था. इस दौरान पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. इससे पहले साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद पीएम मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III' से नवाजा.

Advertisment

पीएम मोदी ने जताई खुशी

साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने पर पीएम मोदी खुशी जताई. पीएम मोदी इस सम्मान के लिए साइप्रस का आभार जताया. इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, टग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स और साइप्रस सरकार और साइप्रस के लोगों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं आधार व्यक्त करता हूं.'
पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है, ये भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान है. उनके सामर्थ्य और आकांक्षाओं का सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारे देश के सांस्कृतिक भाईचारे और वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा का सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं ये अवॉर्ड भारत और साइप्रस के मैत्रीपूर्ण संबंधों को हमारे साझा मूल्यों को और हमारी पारस्परिक समझ को समर्पित करता हूं."

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, 'सभी भारतीयों की ओर से मैं इस सम्मान को अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता से स्वीकार करता हूं. ये अवॉर्ड शांति, सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता और हमारे लोगों की समृद्धि के लिए हमारी अटूट प्रतिबंधता का प्रतीक है.' पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं इस सम्मान को भारत और साइप्रस के संबंधों के प्रति एक जिम्मेदारी के रूप में इसका महत्व समझता हूं और पूरी जिम्मेदारी के साथ इस सम्मान को स्वीकार करता हूं'.
 
PM modi Narendra Modi World News PM Modi Cyprus Visit PM Modi in Cyprus
      
Advertisment