/newsnation/media/media_files/2025/06/16/IxxV3d2sR1OiO6vAobQ8.jpg)
लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से निकला धुआं Photograph: (Social Media)
UP News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सऊदी अरब से आए एक विमान के पहिए से लैंडिंग के दौरान अचानक से चिंगारी और धुआं निकलने लगा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना में विमान और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन विमान के पहिए से धुआं निकलने की वजह से उसमें सवार लोग डर गए.
सऊदी अरब से आया था विमान
बताया जा रहा है कि सऊदी अरेबिया एयरलाइंस के विमान एसवी-3112 ने रात करीब पौने ग्यारह बजे जेद्दा से उड़ान भरी थी. इस विमान में 250 हज यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. जब ये विमान सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था, तभी उसके बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद विमान के पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी जानकारी दी.
तुरंत मौके पर पहुंची फायर टीम
पायलट से सूचना मिलते ही एटीसी ने तुरंत एयरपोर्ट फायर टीम को मौके पर भेज दिया. जिसने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव शुरू कर दिया. उन्हें स्थिति पर नियंत्रण पाने में करीब 20 मिनट का समय लग गया. इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई, हालांकि घटना के दौरान विमान में सवार यात्री जरूर घबरा गए.
On the morning of 15th June, smoke was detected from the wheels of a Saudia airlines aircraft that landed at Lucknow airport from Jeddah. The Aircraft Rescue and Fire Fighting (ARFF) team rushed to the spot. Working with the Saudia team, the smoke was contained and damage to the… https://t.co/vkEDYkblLNpic.twitter.com/T13kjj7Pbc
— ANI (@ANI) June 16, 2025
बता दें कि इस विमान ने शनिवार रात 11:30 बजे सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 250 यात्री सवार थे. ये विमान रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. विमान की टेकऑफ और लैंडिंग सामान्य रही, लेकिन रनवे पर लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी-वे की ओर बढ़ रहा था तभी इसके पहिए से चिंगारी और धुआं निकलता देखा गया.
जर्मनी से हैदराबाद आ रहे विमान में बम की अफवाह
इस बीच जर्मनी से हैदराबाद आ रहे एक विमान में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद विमान को वापस लौटा दिया गया. इस विमान ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि जांच में इस विमान से कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं की गई और बम की सूचना सिर्फ एक अफवाह साबित हुई. जानकारी के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने के बाद इसमें बम की सूचना मिली थी. ऐसे में विमान को फ्रैंकफर्ट वापस लौटाना पड़ा. उड़ान भरने के दो घंटे बाद विमान ने दोबारा फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. विमान लुफ्थांसा एयरलाइन का था.
ये भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था ईरान', इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया दावा
ये भी पढ़ें: IMD Alert: घरों में स्टॉक कर लें जरूरी सामान, मौसम विभाग ने इन राज्यों में तेज आंधी और बारिश की जारी की चेतावनी