/newsnation/media/media_files/2025/12/18/pm-modi-in-muscat-2025-12-18-12-42-44.jpg)
पीएम मोदी Photograph: (DD)
PM Modi Oman Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओमान यात्रा पर हैं. जहां वे राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यहां मिनी इंडिया दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि, "आज हम सब एक परिवार की तरह एकत्रित हुए हैं. हम अपने देश, अपनी टीम इंडिया का जश्न मना रहे हैं. भारत में विविधता हमारी संस्कृति का मजबूत आधार है. हमारे लिए हर दिन नए रंग लेकर आता है, हर मौसम एक नया त्योहार बन जाता है, हर परंपरा एक नए विचार के साथ आती है, यही कारण है कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं, जहां भी रहते हैं, विविधता का सम्मान करते हैं."
युवा जोश से पूरा वातावरण चार्ज हो गया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, ये युवा जोश आपकी एनर्जी, यहां का पूरा वातावरण चार्ज हो गया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "मैं मेरे सामने एक मिनी इंडिया देख रहा हूं, मुझे लगता है यहां बहुत सारे मलियाली भी हैं, यहां तमिल, तेलुगू,कन्नड़ और गुजराती बोलने वाले बहुत सारे लोग हैं."
#WATCH | Muscat, Oman: At the interaction with the Indian community and students, PM Narendra Modi says, "Today, we have all gathered here as a family. We are celebrating our country, our team India. Diversity in India is a strong base of our culture. For us, every day brings in… pic.twitter.com/lwVExlP5rb
— ANI (@ANI) December 18, 2025
हम कहीं भी रहें विविधता का करते हैं सम्मान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, "हम कहीं भी रहें विविधता का सम्मान करते हैं, हम वहां के कल्चर वहां के नियम कायदों के साथ घुलमिल जाते हैं, ओमान में भी मैं आज यहीं होते हुए देख रहा हूं. ये भारतीय समुदाय सह अस्तित्व, सहयोग का एक जीता जागता उदाहरण बना हुआ है. भारत की इसी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक और अद्भुत सम्मान हाल ही में मिला है."
#WATCH | Muscat, Oman: At the interaction with the Indian community and students, PM Narendra Modi says, "Indian diaspora has become a living example of co-existence and co-operation."
— ANI (@ANI) December 18, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/Mkwh9T8Xm6
'दिवाली का दिया हमारे घर को ही नहीं, पूरी दुनिया को करेगा रोशन'
पीएम मोदी ने कहा कि यूनेस्को ने दिवाली को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (intangible cultural heritage of humanity) में शामिल किया है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब दिवाली का दिया हमारे घर को ही नहीं पूरी दुनिया को रोशन करेगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये दुनियाभर में बसे सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. दिवाली की ये वैश्विक पहचान हमारी उस रोशन की मान्यता है जो आशा, सद्भाव और मानवता के संदेश और उस प्रकाश को फैलाती है.
मैत्री पर्व हमारे उज्जवल भविष्य का उत्सव- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, आज हम यहां भारत-ओमान मैत्री पर्व भी मना रहे हैं. मैत्री यानी एम से मैरी टाइम हैरिटेज, ए से एस्परेशंस, आई से इनोवेशन, टी से ट्रस्ट एंड टेक्नोलॉजी, आर से रेस्पेक्ट, आई से इंक्लूसिव ग्रोथ यानी ये मैत्री पर्व हम दोनों देशों की दोस्ती, हमारा इतिहास और उज्जवल भविष्य का उत्सव है. भारत और ओमान के बीच शताब्दियों से एक आत्मीय और जीवंत नाता रहा है.
पीएम मोदी ने किया भारत की ग्रोथ का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की गति हमारे इरादों में दिख रही है हमारी परफॉर्मेंस में नजर आती है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज हर सेक्टर में हर मोर्चे पर अभूतपूर्व गति से काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 साल में भारत में हजारों नए कॉलेज बनाए गए हैं. आईआईटी की संख्या 16 से बढ़कर 23 हो चुकी है, 11 वर्ष पहले भारत में 13 आईआईएम थे आज 21 हैं, 2014 से पहले देश में 7 एम्स थे आज भारत में 22 एम्स हैं, मेडिकल कॉलेज 400 से भी कम थे, आज भारत में करीब 800 मेडिकल कॉलेज हैं.
'वो दिन दूर नहीं जब अंतरिक्ष में होगा भारत का अपना स्पेस स्टेशन'
मस्कट में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचा है. यही नहीं हमने एक बार में 1004 सैटेलाइट को एक साथ लॉन्च करने का कीर्तिमान बनाया है. अब भारत अपने गगनयान से पहला ह्ययूमन स्पेश स्टेशन भी भेजने जा रहा है. अब वो समय भी दूर नहीं जब अंतरिक्ष में भारत का अपना खुद का स्पेस स्टेशन भी होगा."
ये भी पढ़ें: 'आपके भरोसे के लिए धन्यवाद', पीएम मोदी के संबोधन पर इथियोपियाई संसद में 90 सेकंड तक बजी तालियां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us