PM Modi in Brazil: ब्राजील में पीएम मोदी का 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर हुआ स्वागत, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं. जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्राजील पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया.

PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं. जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्राजील पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Brazil

पीएम मोदी का ब्राजील में भारतीय समुदाय ने किया स्वागत Photograph: (ANI)

PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आठ दिवसीय यात्रा के चौथे चरण में ब्राजील पहुंच गए हैं. पीएम मोदी शनिवार देर रात ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति  लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. जहां वह 8 जुलाई तक रहेंगे. 

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर किया पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए गए. इसमें खास बात ये थी कि पीएम मोदी के सामने 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर आधारित 'ये देश नहीं मिटने दूंगा' गीत पर भी शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की.

6-7 जुलाई को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

बता दें कि इस बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में किया जा रहा है. ये 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है. पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे हैं. ये पीएम मोदी की चौथी ब्राजील यात्रा है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य समेत तमाम मुद्दों पर बात कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी के लोगों के बीच आपसी संबंधों, आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करने की संभावना है. बता दें कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी चरण में नामीबिया पहुंचेंगे. उसके बाद 9 जुलाई को वापस भारत के लिए उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, ताजिया में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक शख्स की मौत, 25 घायल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Weather: भारत की जीत पर लगा ग्रहण, बारिश फेरेगी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी?

world news in hindi Indian Diaspora PM modi PM Modi Brazil Visit PM Modi in Brazil
Advertisment