/newsnation/media/media_files/2024/12/10/7iTjGcdHIcG1nGRbqZpu.jpg)
फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट (Social Media)
Philippines Volcano Eruption: मध्य फिलीपींस क्षेत्र में अचानक से एक ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से 87 हजार लोगों की जान पर संकट मंडराने लगा. इसके बाद इन लोगों को इलाके से निकालना शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस ज्वालामुखी में थोड़े समय के लिए विस्फोट हुआ लेकिन इसके राख का गुबार कई किलोमीटर तक पहुंच गया. ज्वालामुखी विस्फोट के बाद मंगलवार को 87 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है.
राख के गुबार के साथ गिर रहा खौलता हुआ लावा
जानकारी के मुताबिक, मध्य नीग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन पर हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद विशाल राख का गुबार, गैस और खौलता हुआ लावा पश्चिमी ढलानों पर नीचे गिरते हुए देखा गया. हालांकि इस ज्वालामुखी विस्फोट में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि ज्वालामुखी की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने चेतावनी जारी की है और 87 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है इस ज्वालामुखी में और अधिक भयानक विस्फोट हो सकता है.
ये भी पढ़ें: 'कब तक बांटेंगे फ्री की रेवड़ी, रोजगार के अवसर क्यों पैदा नहीं करती सरकार', सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Mass evacuation underway in central Philippines as Mount Kanlaon erupts, belching a 'voluminous plume that rapidly ascended to 3,000 metres above the vent' pic.twitter.com/PpRVxyjNyc
— RT (@RT_com) December 10, 2024
200 किमी तक दूर तक गिरी ज्वालामुखी की राख
फिलीपींन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञानी टेरेसिटो बाकोलकोल का कहना है कि ज्वालामुखी की राख पश्चिम में समुद्री जल के पार 200 किलोमीटर से अधिक दूर एंटीक प्रांत सहित एक विस्तृत क्षेत्र में गिरी है. जिसके चलते इलाके में धुंध छा गई है और दृश्यता काफी कम हो गई है. यही नहीं इस राख से लोग और अन्य जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Good News: किसानों के खाते 1 लाख रुपए जमा करेगी सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ
उड़ानें की गई रद्द
वहीं फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन के विस्फोट के चलते सोमवार और मंगलवार को क्षेत्र में कम से कम छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान को रद्द किया गया है. इसके साथ ही दो स्थानीय उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: PM मोदी शुक्रवार को करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर रहेगी SPG की नजर