Parliament Clash: यहां की संसद में दो गुटों में मारपीट, स्पीकर कुर्सी पर कब्जा जमाया

देश में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद अब ताइवान की संसद में अजब नजारा देखा गया. यहां पर सांसदों ने एक दूसरे से जमकर मारपीट की.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
taiwan clash

taiwan parliament (ani)

भारतीय संसद में धक्का मुक्की के बाद अब ताइवान की संसद में जमकर हंगामा हुआ. देश की मुख्य पार्टी के सांसद अचानक उग्र हो गए. उन्होंने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा करने के लिए रात में संसद में प्रवेश किया. इसकी भनक लगते ही दूसरी पार्टी के सांसद यहां पर पहुंच गए. 

Advertisment

इसके बाद दोनों के बीच जमकर बवाल देखने को​ मिला. यहां पर सतारूढ़ दल के सांसदों ने मिलकर विपक्षी सांसदों को जबरन संसद से बाहर निकाला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़ाई में कई सांसद घायल हो गए. सत्ता पर आसीन नेशनलिस्ट पार्टी की ओर तीन विधेयक पेश किए गए. इस दौरान विपक्ष का पक्ष था कि इससे संविधान कमजोर होगा. अदालत की शक्तियां कम होंगी. सरकार के खिलाफ कोई निर्णय नहीं लिया जा सकेगा.

taiwan parliament tight fight
taiwan parliament tight fight Photograph: (taiwan parliament tight fight )

 

ये भी पढ़ें: संसद में धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी पर क्या एक्शन लेगी पुलिस? जानें पूरी डिटेल

अचानक संसद पर अटैक कर दिया

आपको बता दें ​कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के सांसदों ने गुरुवार की रात अचानक संसद पर अटैक कर दिया. संसद के दरवाजे बंद थे तो उसकी खिड़कियां तोड़ दी गईं. अंदर प्रवेश कर गए. वहीं सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. इस दौरान दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. देखा गया कि सांसद एक दूसरे को धक्का-मुक्की कर रहे थे. पार्टी के मेंबर स्पीकर हान कुओ-यू को सीट पर बैठने नहीं दे रहे थे. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लोग नए विधेयकों को किसी तरह से रोक रहे थे. 

taiwan speaker chair
taiwan speaker chair Photograph: (taiwan speaker chair)

 

हमारे पास किसी तरह का विकल्प मौजूद नहीं

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डीपीपी के एक नेता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा कि हमारे पास किसी तरह का विकल्प मौजूद नहीं है. बिल पर बातचीत हुई. मगर पार्टियों के अंदर मतभेद खत्म नहीं हुए. इस बिल की वजह से अदालत पर रोक लगा देंगे. राज्यों को मिले टैक्स का बड़ा भाग केंद्र के पाले में जाने की आशंका है. 

 

parliament newsnation Newsnationlatestnews taiwan newsnation.in
      
Advertisment