संसद में धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी पर क्या एक्शन लेगी पुलिस? जानें पूरी डिटेल

भाजपा ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ हुई धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस सबसे पहले दोनों पीड़ित सांसदों के बयान को दर्ज कराएगी. आइए जानते हैं आगे क्या होगी कार्रवाई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
rahul gandhi fir

rahul gandhi fir (social media)

संसद के शीतकालीन सत्र में मकर द्वार पर हुए धक्काकांड पर विवाद बढ़ गया है. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. धक्का-मुक्की में घायल भाजपा के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अब इसके बाद क्या होगा, आइए जानने की कोशिश करते हैं. 

Advertisment

एफआईआर के बाद पुलिस सबसे पहले पीड़ित सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के बयानों को दर्ज करेगी. इसके बाद घटना के वीडियों को चेक करेगी. पुलिस तमाम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फुटेज के साथ मीडिया में जारी फुटेज को खंगालने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें: मेरठ में हो गया बवाल, पं प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, महिलाओं सहित दब गए कई बुजुर्ग

इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पीकर से अनुमति लेगी और मौके पर जाकर सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश करेगी. अगर पुलिस को इसकी मंजूरी मिलती है तो पुलिस की टीम सीन को रीक्रिएट करने वाली है. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद अगर सबूत मिल जाते हैं तो राहुल गांधी को नोटिस भेजा दिया जाएगा. राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को भी ट्रांसफर होगा. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी इस पर फैसला ले सकेंगे. 

करीब 20 मिनट तक नारेबाजी हुई

आखिरकार जानने की कोशिश करते हैं कि संसद के अंदर क्या हुआ था. इस धक्काकांड की शुरुआत संसद के मकर द्वार पर हुई. गुरुवार को सुबह 10.40 बजे संसद परिसर में कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर प्रदर्शन करना शुरू किया था. तभी भाजपा के कार्यकर्ता भी यहां पर आकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. दोनों ओर से करीब 20 मिनट तक नारेबाजी हुई. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. वहीं भाजपा का भी यही कहना था. इस दौरान दोनों ओर के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की होने लगी. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने एक सांसद के साथ धक्का-मुक्की की. इससे वह भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के ऊपर गिर गया.

इस दौरान सारंगी और भाजपा के एक और सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रताप सारंगी ने कहा कि वे सीढ़ियों पर खड़े थे. राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वे सांसद मेरे ऊपर गिर गए, इसके  कारण उन्हें चोट लग गई. कांग्रेस बीच राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है कि भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी का रास्ता रोका था. उन्हें घेर लिया. इस मामले को लेकरर हमने स्पीकर के सामने शिकायत दर्ज कराई है. 

parliament Latest Hindi news rahul gandhi newsnation national hindi news Rahul Gandhi In Parliament
      
Advertisment