मेरठ में हो गया बवाल, पं प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, महिलाओं सहित दब गए कई बुजुर्ग

Meerut Stampede: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई है. इस दौरान कई महिलाएं गिर गईं और बुजुर्ग दब गए. बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 1 लाख लोग मौजूद थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Meerut Stampede case

Meerut Stampede case Photograph: (self)

Meerut Stampede: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा बवाल हो गया. यहां पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई है. इस दौरान कई महिलाएं गिर गईं और बुजुर्ग दब गए. बताया जा रहा है कि आज कथा का छठा और कल आखिरी दिन है. यहां दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हो चुकी थी, जिसमें करीब 1 लाख लोग मौजूद थे.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, महिलाएं और बुजुर्ग यहां कथा सुनने के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी. लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. इस कथा को सुनने कई वीवीआईपी भी मेरठ आए हुए थे. इस कथा का आयोजन मेरठ के शताब्दीनगर में करवाया जा रहा है.

क्या हैं वर्तमान हालात

मेरठ के एसएसपी  ने मीडिया को बताया कि यहां स्थानीय पुलिस फोर्स पहले से तैनात थी, लेकिन कई थानों की पुलिस टीम को बुलाया गया है. हालांकि इस हंगामे में कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अबतक नहीं आई है. जो भी लोग इसमें घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.  

एसएसपी ने आगे बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने, राहत की बात है कि वहां कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. स्थिति पूरी तरह से काब में है. घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं. पुलिस के साथ वॉलंटियर भी वहां मौजूद हैं. पूरी व्यवस्था रखी गई है. तत्काल घायलों को अटेंड किया गया है. फिलहाल, हर एंगल से इस घटना को जांचा जा रहा है.

ये है व्यवस्था

बता दें कि इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति करवा रही है. यहां 15 दिसंबर से ही कथा का सिलसिला जारी है. कथा की शुरुआत दोपहर 1 बजे होती है और 4 बजे तक चलती है. हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है. वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है.

आयोजकों की मानें तो यहां की सारी व्यवस्था का जिम्मा एसएसपी डॉ विपिन ताडा का है. श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल, भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. ड्रोन से कथा पंडाल और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. कथा के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट करवा चुके हैं.

UP News up meerut news Uttar Pradesh meerut news today meerut news in hindi meerut news meerut
      
Advertisment