पहलगाम अटैक का माइस्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी की गीदड़भभकी, भारत के खिलाफ उगला जहर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकी और पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी भारत के खिलाफ जहर उगल रहा होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकी और पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी भारत के खिलाफ जहर उगल रहा होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Saifullah Kasuri

आतंकी सैफुल्लाह कसूरी Photograph: (X)

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का डिप्टी चीफ और पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी एक बार फिर सुर्खियों में है. पाकिस्तान से जारी एक वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली धमकी दी है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैफुल्लाह कासूरी भारत पर पानी से आतंक फैलाने यानी Water Terrorism का आरोप लगाता नजर आता है.

Advertisment

भारत ने जानबुझकर छोड़ा पानी

कसूरी ने कहा कि पाकिस्तान में हाल में आई तबाही जैसी बाढ़ भारत की साजिश का नतीजा है. उसके मुताबिक, भारत ने जानबूझकर पानी छोड़ा ताकि पाकिस्तान में विनाश हो. वीडियो में वह खुद को फ्लड रिलीफ वर्क के नाम पर सक्रिय बताता है, लेकिन असल में धमकी भरे लहजे में कहता है कि अब इस पानी का बदला लिया जाएगा. 

पीएम मोदी को दी धमकी

बता दें कि कासूरी, हाफिज सईद के बेहद करीबी गुट के तहत काम करता है. उसने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की तारीफ करते हुए उन्हें फील्ड मार्शल कहा और उकसाते हुए बोला, "मोदी को सबक सिखाओ, जैसे हमने 10 मई 2025 को सिखाया था." खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि यह इशारा किसी पुराने आतंकी साजिश या ऑपरेशन की तरफ है.

अब होगा पहलगाम 2? 

सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो सिर्फ धमकी नहीं बल्कि ISI की प्लान की गई नैरेटिव वॉरफेयर का हिस्सा है यानी ऐसा प्रचार अभियान जो पाकिस्तान की जनता को भड़काने और सीमा पार घुसपैठ व स्लीपर सेल एक्टिवेशन की तैयारी के लिए किया जा रहा है. खुफिया रिपोर्ट बताती है कि लश्कर के लाहौर और बहावलपुर स्थित मॉड्यूल को जम्मू और पंजाब सेक्टर में फिर से सक्रिय किया गया है. इस प्लान को अंदरखाने पहलगाम 2 नाम दिया गया है.

भारत के खिलाफ उगला जहर? 

कसूरी का यह बयान साफ दिखाता है कि पाकिस्तान-स्थित आतंकी संगठन अब मानवता की आड़ में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे बाढ़ राहत जैसे विषयों को भी नफरत और उग्रवाद फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कभी बच्चे से कार धुलवाई, अब स्कूल में करवा रहे हैं मजदूरी, उत्तराखंड के सरकारी स्कूल से सामने आया ये वीडियो

Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Saifullah Kasuri Pakistan News pakistan India-Pakistan
Advertisment