/newsnation/media/media_files/2025/05/11/gQjlwHlhPDddU9XpqjCi.jpg)
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ Photograph: (Social Media)
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार​ फिर भारत के लिए विवादित टिप्पणी की है. मंत्री का दावा है कि मुगल बादशाह औरंगजेब के शासन के अलावा भारत कभी भी पूरी तरह से एकजुट नहीं हुआ. आसिफ ये कहा कि भारत के साथ युद्ध की संभावना है और वे इस बात से इनका नहीं कर सकते हैं. पाकिस्तानी मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में पाक के मंसूबे को जाहिर करते हुए ख्वाजा आसिफ ने यह विवादित टिप्पणी की.
भारत के साथ लड़ाई में हम एकजुट
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "इतिहास में औरंगजेब के शासनकाल को छोड़कर,भारत कभी भी एक एकजुट नहीं रहा है. पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना. घर में हम बहस करते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं. मगर भारत के साथ लड़ाई में हम एकजुट हो जाते हैं." उन्होंने आगे कहा कि मैं तनाव नहीं बढ़ाना चाहता. युद्ध का जोखिम वास्तविक है. वे इससे इनकार नहीं करते हैं. अगर युद्ध की नौबत आई, तो इंशाअल्लाह हम पहले से अच्छे परिणाम हासिल करेंगे, इंशाअल्लाह."
ऑपरेशन सिंदूर से भयभीत पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान डरा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान को दोबारा भारत के हमले की आशंका है. भारत के हमले में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकाने तबाह हो गए. इस हमले में कई आतंकी मारे गए. वहीं अंत में पाकिस्तान ने युद्ध रोकने का प्रस्ताव दिया था. इस हमले से पाकिस्तान अंदर से हिल चुका है. उसे अब यह डर सता रहा है कि अगर इस किसी तरह का आतंकी हमला होता है तो भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: MP में 20 बच्चों की मौत पर WHO सख्त, Coldrif कफ सिरप के निर्यात को लेकर मांगा स्पष्टीकरण