/newsnation/media/media_files/2025/03/12/8BabdIKanTGqUMpIa1Wo.png)
Pakistan train hijack: पाकिस्तानी सेना का दावा, ऑपरेशन जाफर एक्सप्रेस हुआ पूरा, ऐसे हुआ क्लाइमेक्स Photograph: (AI Image )
Pakistan train hijack: पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि ऑपरेशन जाफर एक्सप्रेस को पूरा कर लिया गया है और सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है. इस ऑपरेशन में सभी 33 आतंकवादियों को मार गिरा दिया गया है. वहीं, उससे पहले बलोच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उसके कब्जे में 250 होस्टेज थे जिनमें से 100 को मार दिया गया है.
दरअसल, पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस का मंगलवार को बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था. बुधवार को BLA ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह प्लानिंग से ट्रेन को हाईजैक किया गया था. वीडियो में दिख रहा है कि जाफर एक्सप्रेस अपने गंतव्य की तरफ जा रही थी कि तभी आगे के डिब्बे में एक धमाका होता है जिससे गाड़ी रुक जाती है और ट्रेन को हाइजैक कर लिया जाता है.
BLA ने ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो जारी किया है#JaffarExpress#PakistanArmy#Airtel#SpaceX#Mauritius#BBB25#SaintLaurentxMilk#Haryana#Australia#Tamil#Angel#TheGuitarMagAwards2025pic.twitter.com/6meZMWQSLX
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 12, 2025
पाकिस्तानी सेना ने संभाला मोर्चा
उसके बाद पाकिस्तानी सेना, ऑपरेशन जाफर एक्सप्रेस शुरू करती है और एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बलूचिस्तान में बोलन के पास जाफर एक्सप्रेस में बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू करती है.
पाकिस्तानी सेना का दावा, पूरा हुआ ऑपरेशन जाफर एक्सप्रेस
पाकिस्तानी सेना के डीजी आईएसपीआर ने बताया कि ऑपरेशन जाफर एक्सप्रेस पूरा हो गया है. इसमें सभी 33 आतंकवादियों को मार गिरा दिया गया है. ऑपरेशन के दौरान 21 नागरिक और 4 फ्रंटियर कोर के जवान शहीद हुए हैं. 11 मार्च को जब आतंकवादियों ने बोलन में रेलवे ट्रेन को निशाना बनाया था और उसमें रेलवे के 440 यात्री थे. उसमें से मंगलवार शाम को ही 100 यात्रियों को बचा लिया गया था. आतंकवादी यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. अब ऑपरेशन खत्म हो गया और सभी आतंकवादियों को मार दिया गया है. आतंकवादियों ने 21 यात्रियों के साथ क्रूरता का व्यवहार किया था. आतंकवादियों ने 4 एफसी जवानों को शहीद कर दिया. उन्हें किसी भी हालत में पैर जमाने नहीं दिया जाएगा. उनका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है.
Pakistan train hijack: पाकिस्तानी सेना का दावा, ऑपरेशन जाफर एक्सप्रेस हुआ पूरा, ऐसे हुआ क्लाइमेक्स #PakistanArmy#jaffar_express#Airtel#SpaceX#Starlink#Mauritius#BBB25#SaintLaurentxMilk#Haryana#Australia#Tamil#Angel#TheGuitarMagAwards2025#Yusuf#Tokyo#HAECHANpic.twitter.com/GLQNqFRxGB
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 12, 2025
बीएलए ने भी मार दिए थे 100 पाकिस्तानी
वहीं, उससे पहले बलूच विद्रोही समूह बीएलए ने कहा था कि बोलन में ट्रेन अपहरण स्थल पर 50 और बंधकों (पाकिस्तानी सैनिकों) की हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की कुल संख्या 100 से अधिक हो गई है. बीएलए का कहना है कि 150 से अधिक बंधक अभी भी उनके कब्जे में हैं. बीएलए का कहना है कि भीषण झड़पों में उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ा है.
ऐसे हुआ था ट्रेन पर हमला
पाकिस्तान में क्वेटा से चलकर पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे चली थी. इस ट्रेन को दोपहर डेढ़ बजे तक सिब्बी पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही बोलन जिले में माशफाक टनल में हमला हो गया. ट्रेन उस समय पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी. सुरंगों की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी थी यही वजह है कि ट्रेन में धमाका होते ही वह कुछ ही देर में रुक जाती है.इस काम को अंजाम देने के लिए बीएलए ने अपने घातक लड़ाकों की ब्रिगेड मजीद और फतेह को तैयार किया था. जिस जगह ट्रेन पर हमला हुआ है, वह क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है, इसी वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आई थी.
ये भी पढ़ें:Pakistan train hijack: BLA ने जारी किया ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो, दिखा खौफनाक मंजर