/newsnation/media/media_files/2025/06/08/GvaeEqh8FQVwNicQ3ibV.jpg)
पाक सेना प्रमुख ने फिर अलापा कश्मीर राग Photograph: (Social Media)
Pakistan News: बकरीद के मौके पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित अग्रिम चौकियों पर पहुंचे. जहां उन्होंने सैनिकों के सामने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की. ईद के मौके पर सैनिकों से मिलने पहुंचे आसिम मुनीर ने अपनी सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ काफी समय भी बिताया. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, इस दौरान आसिम मुनीर ने पाकिस्तानी सैनिकों की हौसला अफजाई करने के साथ भारत के खिलाफ भी जहर उगला.
सैनिकों से क्या बोले आसिम मुनीर
पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तानी सैनिकों को भड़काते हुए कहा कि, पाकिस्तान ने हालिया संघर्ष में भारत को करारा जवाब दिया है और अपने जवानों की शहादत का पूरा बदला लिया है. असीम मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के हमलों के जवाब में अपनी क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया. वहीं आसिम मुनीर ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों का समर्थन जारी रखेगा. मुनीर ने इसे पाकिस्तान की मूल नीति बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मुद्दे को संवेदनशीलता से लेने की अपील की.
कश्मीर और लद्दाख को लेकर भारत का स्पष्ट रुख
वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर भारत का स्पष्ट रुख है. भारत पहले ही साफ कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश थे, हैं और हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहेंगे. यही नहीं कश्मीर को लेकर वैश्विक समुदाय के रवैये में भी बदलाव आया है. और अब ये पहले से ज्यादा संतुलित और भारत के रुख में नजर आ रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. 6-7 मई को चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान और एलओसी में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर हमला कर दिया, लेकिन भारत ने इस हमले का भी मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को सीजफायर करने को मजबूर कर दिया. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जबकि 17 लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: World Bank: मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीबों की संख्या में आई भारी गिरावट, विश्व बैंक ने जारी किए आंकड़े
ये भी पढ़ें: Miguel Uribe: कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को रैली के दौरान मारी गोली, हालत गंभीर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us