Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान में अब सब्जी खाना भी महंगा, 600 रुपये किलो बिक रहा है टमाटर

Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें 600 रुपये हो गईं हैं. 50 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब 600 रुपये में बिक रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है, आइये जानते हैं…

Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें 600 रुपये हो गईं हैं. 50 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब 600 रुपये में बिक रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tomatoes Farming without Sand and 75 percent less water

Pakistan Tomato Price

Pakistan Tomato Price: पाकिस्तान में टमाटर के भाव छह सौ रुपये प्रति किलो हो गया है. सामान्य दाम से ये 400 प्रतिशत अधिक है. 50-100 रुपये में बिकने वाला टमाटर अब पाकिस्तान में 550-600 रुपये किलो तक बिक रहा है. पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर 11 अक्टूबर से तनाव जारी है. इस्लामाबाद ने काबुल पर आतंकी हमलों का आरोप लगाया था. तनाव ने दोनों देशों के व्यापार में तनाव पैदा कर दिया है.  

Advertisment

पाकिस्तान की ये खबर भी पढे़ं- अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तनाव बरकरार, सीजफायर को लेकर शहबाज अलग-थलग पड़े

इसलिए बढ़ीं टमाटर की कीमतें

पाक-अफगानिस्तान क्रॉसिंग बंद होने की वजह से पांच हजार कंटेनर फंस गए हैं. इनमें टमाटर, सेब और अंगूर जैसे सामान भरे हुए हैं. इसके अलावा, खैबर-पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में भारी बारिश और बाढ़ से फसलों को काफी अधिक नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाहौर के बादामी बाग बाजार में हर रोज 30 ट्रकों की जगह 15-20 ट्रक टमाटर मिल रहा है. डिमांड-सप्लाई का गैप बढ़ रहा है. कीमतों में इस वजह से इजाफा हो रहा है. 

पाकिस्तान की ये खबर भी पढे़ं- Pakistan: पाकिस्तान में अब महिलाएं भी होंगी आतंकवादी, जैश-ए-मोहम्मद ने तैयार की 1500 की फौज; जिहाद की दी जा रही ट्रेनिंग

दो साल पहले पाकिस्तान में बिका 'दुनिया का सबसे महंगा आटा' 

पाकिस्तान में जुलाई 2023 में आटे की कीमत 320 रुपये प्रति किलो हो गई थी. कराची में 20 किलो आटा 3200 रुपये हो गई थी. पाकिस्तान के 58 साल के इतिहास की सबसे ऊंची कीमत है. ये दुनिया का सबसे महंगा आटा है. इसके अलावा, पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में खुदरा बाजारों में चीन की कीमतें 160 रुपये प्रति किलो तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी.  

पाकिस्तान की ये खबर भी पढे़ं- Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर अफगानिस्तान पर किया हमला, छह लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान की ये खबर भी पढे़ं- क्यों अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव फैला रहा है पाकिस्तान? खुद अफगान सरकार ने दिया जवाब

pakistan
Advertisment