/newsnation/media/media_files/2025/12/08/karachi-stone-pelting-during-sindhi-culture-day-2025-12-08-15-26-42.jpg)
कराची में 'सिंधी कल्चर डे' रैली के दौरान पथराव Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Pakistan: पाकिस्तान के कराची शहर में रविवार को सिंधी कल्चर डे रैली में के दौरान भारी बवाल मच गया. लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. उसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया. दरअसल, रविवार यानी 7 दिसंबर को कराची में सिंधी कल्चर डे रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान शरिया फैसल के चलते पुलिस ने अचानक से लोगों को पहले से तय रास्ता छोड़कर दूसरे मार्ग पर जाने को कहा.
अचानक रास्ता बदलने को लेकर हुआ बवाल
बताया जा रहा है कि अचानक से मार्ग बदलने की वजह से कथित तौर पर लोग नाराज हो गए. उसके बाद हालात बेकाबू हो गए. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है. जिओ टीवी ने कराची पुलिस के हवाले से बताया कि, रैली में शामिल लोगों की पुलिस से बहस हो गई. उसके बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप
बताया जा रहा है कि पथराव के चलते पुलिस पेट्रोल वैन और एक पानी के टैंकर के शीशे टूट गए. हालात खराब होते देख पुलिस ने फायरिंग कर दी और कई लोगों को हिरासत में ले लिया. इस घटना की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. सिंधी कल्चर डे रैली में शामिल लोगों का आरोप है कि हर साल वे इस रैली का आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की. यही नहीं कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौच भी की और उन पर गोलियां चला दी. इस बवाद के दौरान शहर में काफी देर तक ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया.
दिसंबर के पहले रविवार को मनाया जाता है सिंध कल्चर डे
बता दें कि पाकिस्तान में हर साल सिंध कल्चर डे दिसंबर के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस पर्व को सिंध की संस्कृति में सहनशीलता, शांति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक माना जाता है. बता दें कि रविवार को ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एकता का संदेश देते हुए कहा था कि आजादी के वक्त सिंध पहला प्रांत था जिसकी असेंबली ने पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था. उन्होंने कहा कि एक सच्चाई ये भी है कि वक्त के साथ सिंधियों के मुकाबले पंजाब प्रांत का दबदबा सियासत पर ज्यादा रहा है.
ये भी पढ़ें: Thailand Air Strike: थाईलैंड ने कंबोडिया बॉर्डर के पास की एयर स्ट्राइक, एक सैनिक की मौत, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us