'बंकर में जाने की दी थी सलाह', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कुबूला सच

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान के सियासी और सैन्य नेतृत्व को हिलाकर रख दिया था. इसका कुबुलनामा खुद पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने किया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान के सियासी और सैन्य नेतृत्व को हिलाकर रख दिया था. इसका कुबुलनामा खुद पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Asif Ali Zardari

asif ali zardari

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर करारा जवाब दिया था. मगर इस कार्रवाई को हमेशा से पाकिस्तान छिपाने की को​शिश करता रहा है. इस बीच पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बड़ा कुबुलनामा किया है. उनका कहना है कि हमले के बाद उन्हें मिलिट्री सेक्रेट्री ने सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी थी.  

Advertisment

शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए जरदारी ने स्वीकार किया कि भारत की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में भय का माहौल था. उन्होंने बताया कि भारतीय हमलों के वक्त उनके मिलिट्री सेक्रेटरी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. उन्हें बंकर में जाने की सलाह दी थी.

राष्ट्रपति तक को सुरक्षित ठिकाने में जाने की सलाह 

जरदारी ने बताया कि उनके मिलिट्री सेक्रेटरी ने कहा, 'जंग शुरू हो गई है. हमें बंकर में जाने को कहा गया था. मगर उन्होंने मना कर दिया था.' हालांकि, इस बयान के माध्यम से साफ हो गया कि भारत की जवाबी कार्रवाई इतनी गंभीर थी कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति तक को सुरक्षित ठिकाने में जाने की सलाह दी गई. 

ऑपरेशन सिंदूर ने दिया करारा जवाब 

भारत ने सात मई की तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सीटक हमले किए. इसके बाद जब पाकिस्तान ने जवाब देने का प्रयास किया तो भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को तबाह करना शुरू कर दिया. इन हमलों के बाद पाकिस्तान सैन्य क्षमता की पोल खुल गई. पाकिस्तान ने इन हमलों का जवाब देने का प्रयास किया, जिससे तनाव काफी बढ़ गया. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. हालात इतने बिगड़ गए कि पाकिस्तान को खुद संघर्षविराम की पहल करनी पड़ी. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क कर सीजफायर का प्रस्ताव रखा. इसे भारत ने स्वीकार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: RSS की प्रशंसा पर दिग्विजय सिंह घिरे, कांग्रेस नेताओं ने दिलाई गोडसे-गांधी की याद

pakistan Asif Ali Zardari Operation Sindoor
Advertisment