/newsnation/media/media_files/2025/12/28/congress-2025-12-28-13-04-31.jpg)
congress
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आरएसएस (RSS) की तारीफ करते हुए भाजपा की संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा की थी. इस टिप्पणी के बाद से सत्ताधारी पार्टी ने राहुल गांधी को निशाना बनाया. राहुल गांधी पर टिप्पणी होते ही कांग्रेस के अला नेताओं ने दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा करना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि आरएसएस से कुछ भी सीखने की जरूरत नही है. भाजपा बयान को तोड़ मरोड़कर पर पेश कर रही है.
कांग्रेस नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, "मैं उनकी (दिग्विजय सिंह) की बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. गोडसे समर्थक गांधी समर्थक नहीं हो सकता हैं." कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रशंसा करना और तथ्यों का आकलन करना, दोनों अलग-अलग चीजें हैं. दिग्विजय सिंह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आरएसएस की विचारधारा देश के विपरीत है. क्या हमें भी लोगों पर अत्याचार करना शुरू कर देना चाहिए?
दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेतृत्व के साथ हैं. हम और दिग्विजय सिंह आरएसएस की पूरी विचारधारा को खारिज करते हैं." वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, "हमें यह आंकलन करना चाहिए हमारा दुश्मन क्यों मजबूत है? यही लोकतंत्र है. मगर, हम आरएसएस की विचारधार से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं."
#WATCH | Delhi | On Congress leader Digvijaya Singh praising the organisational strength of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, Congress leader Pawan Khera says, "...There's nothing to learn from the RSS. What can an organisation known for Godse teach an organisation founded by… pic.twitter.com/aD4PWgz3fM
— ANI (@ANI) December 28, 2025
वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनाते ने कहा, “भाजपा बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है. हमें आरएसएस जैसे संगठन से कुछ भी सीखने की आवश्यकता नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हैं. हमने ब्रिटिश शासन, उसके अन्याय और शोषण के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम लड़ा और उसे जन आंदोलन में बदल दिया. हमें किसी से कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. लोगों को हमसे सीखने की आवश्यकता है.”
VIDEO | Delhi: On Congress leader Digvijaya Singh's praise for the organisational strength of Rashtriya Swayamsevak Sangh, Congress leader Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) says, "BJP presents statements by twisting and distorting them. We have no need to learn anything from an… pic.twitter.com/sV3LMuhTVA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रश्न-उत्तर मंच Quora पर 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा किया था. तस्वीर में युवा नरेंद्र मोदी गुजरात में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी के बगल में जमीन पर बैठे नजर आ रहे थे.
इस तस्वीर को लेकर दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट किया, “मुझे यह तस्वीर Quora पर मिली है. यह बहुत प्रभावशाली है. आरएसएस का जमीनी स्तर का स्वयंसेवक और जनसंघ (@BJP4India) का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में बैठकर राज्य का सीएम और देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया? यही है संगठन की शक्ति. जय सिया राम.”
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us