Pakistan News: आंतकियों ने दो दिन में किए दो हमले, 10 सैनिकों की मौत, पाक सेना की बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान में आतंक का खतरा बढ़ता जा रहा है. दो दिनों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पाक सेना पर हमले किए, जिनमें 10 सैनिक मारे गए. लगातार बढ़ते आतंकी हमलों से पाक सेना की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

पाकिस्तान में आतंक का खतरा बढ़ता जा रहा है. दो दिनों में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पाक सेना पर हमले किए, जिनमें 10 सैनिक मारे गए. लगातार बढ़ते आतंकी हमलों से पाक सेना की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Balochistan Terrorist Attack

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर हुआ आतंकी हमला

आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक के साये में जी रहा है. बीते दो दिनों में पाकिस्तानी सेना पर लगातार दो बड़े हमले हुए हैं, जिनमें कम से कम 10 सैनिकों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. ताजा हमला सोमवार (20 अक्टूबर) को बलूचिस्तान में हुआ, जहां बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला बलूचिस्तान के मंड इलाके में दोपहर करीब 1 बजे माहिर और रुदिग के बीच हुआ. आतंकियों ने घात लगाकर पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के वाहन पर हमला किया. इस हमले में 5 सैनिक मौके पर ही मारे गए, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने ली है.

एक दिन पहले भी हुआ था हमला

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले रविवार (19 अक्टूबर) को खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया था. इस हमले में भी 5 सैनिकों की मौत हुई थी. टीटीपी आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में स्थित सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (SNGPL) को उड़ाने की कोशिश की थी, जिसके चलते वहां तैनात सैनिकों पर हमला हुआ. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने 8 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया.

लगातार हो रहे हमले

यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाक सेना पर ऐसे हमले हुए हों. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) जैसे संगठन लगातार पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहे हैं.

सितंबर 2025 में मस्तुंग के दश्त इलाके में रेलवे ट्रैक पर हुए एक विस्फोट में जाफर एक्सप्रेस का एक डिब्बा नष्ट हो गया था, जिससे 12 यात्री घायल हुए थे. वहीं, 10 अगस्त को एक आईईडी विस्फोट में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे. लगातार बढ़ रहे इन आतंकी हमलों से यह साफ है कि पाकिस्तान अब उसी आतंकवाद का शिकार बन चुका है, जिसे कभी उसने खुद पाला-पोसा था.

यह भी पढ़ें- Earthquake Today: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई तीव्रता

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने 100,000 डॉलर के एच-1बी वीजा शुल्क को स्पष्ट किया, वर्तमान धारकों को दी छूट

World News International news in Hindi International News Pakistan News Latest pakistan News World News Hindi International News Pakistan News
Advertisment