पाकिस्तान में बढ़ते अस्थिर हालात पर सिंधी नेता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, असीम मुनीर को परमाणु नियंत्रण देने पर जताई बड़ी चिंता

पाकिस्तान में असीम मुनीर को परमाणु नियंत्रण देने के फैसले पर सिंधी नेता शफी बुरफत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर चेताया कि कट्टरपंथी सैन्य ढांचा क्षेत्र और मानवता के लिए गंभीर खतरा बन गया है.

पाकिस्तान में असीम मुनीर को परमाणु नियंत्रण देने के फैसले पर सिंधी नेता शफी बुरफत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर चेताया कि कट्टरपंथी सैन्य ढांचा क्षेत्र और मानवता के लिए गंभीर खतरा बन गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
JSMM-chief-Shafi-Burfat

पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने संविधान में संशोधन कर सेना प्रमुख असीम मुनीर को देश के परमाणु हथियारों पर पूरा नियंत्रण दे दिया है. इस फैसले ने न केवल पाकिस्तान के अंदर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता बढ़ा दी है.

Advertisment

इसी संदर्भ में सिंध प्रांत के प्रमुख नेता और जेय सिंध मुत्ताहिदा महाज (JSMM) के चेयरमैन शफी बुरफत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक गंभीर चिट्ठी लिखी है. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से भेजी गई इस चिट्ठी में उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान ‘खतरनाक रूप से अस्थिर दौर’ में प्रवेश कर चुका है और धार्मिक कट्टरपंथियों तथा सेना के नियंत्रण में देश और भी अस्थिर होता जा रहा है.

बुरफत ने चिट्ठी में क्या लिखा?

बुरफत ने लिखा कि असीम मुनीर को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का ‘मालिक’ बना देना सिंध ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा सैन्य-सियासी संरचना पड़ोसी देशों और वैश्विक शांति के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है.

चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी से ‘मानवता के नाम पर’ अपील करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि एक चेतावनी है. सिंध एक पुरानी सभ्यता और आजादी चाहने वाला देश है, जो पाकिस्तान के मिलिट्री-इस्लामिक ढांचे के दमन से जूझ रहा है. आपकी लीडरशिप लाखों निर्दोष जिंदगियों को बचा सकती है.”

पाकिस्तान का रवैया दुनिया के लिए खतरा- बुरफत

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का कट्टरपंथी और गैर-जिम्मेदार परमाणु रवैया पूरी दुनिया की शांति को खतरे में डाल रहा है. जब तक इस व्यवस्था का सामना कर उसे कमजोर नहीं किया जाता, क्षेत्र में स्थिरता संभव नहीं.

अंत में उन्होंने पीएम मोदी से निवेदन करते हुए लिखा, “भारत न्याय और सभ्यता की भूमि है. हमें भरोसा है कि वह उन दबे-कुचले लोगों के साथ खड़ा होगा, जो पाकिस्तान के दमन से आजादी चाहते हैं. हम सम्मान, सुरक्षा और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं.”

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदुओं पर नहीं थम रहा जुर्म, दरगाह में नाबालिग लड़कियों का जबरन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन और निकाह

PM modi World News International News Pakistan News
Advertisment