Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर बहन नोरीन नियाजी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘पाकिस्तान में चल रहा हिलटर युग’

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने बताया कि उन्हें चार हफ्तों से इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने मौजूदा सरकार पर दमन और मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने बताया कि उन्हें चार हफ्तों से इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने मौजूदा सरकार पर दमन और मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Imran Khan

Noreen Niazi Statement: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने गुरुवार (27 नवंबर) को कहा कि पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोगों को बिना किसी जवाबदेही के मारा, पीटा और जेल में डाला जा रहा है. नोरीन ने कहा कि मौजूदा हालात उन्हें हिटलर युग की याद दिलाते हैं, जहां आम नागरिकों पर अत्याचार किए जाते थे.

Advertisment

नोरीन ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को तानाशाह कहा और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार को देश के इतिहास की सबसे अलोकप्रिय सरकार बताया. उनके अनुसार, सरकार इमरान खान को पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर करने की कोशिश कर रही है.

नोरीन ने दावा किया कि देश में लोग लगातार गायब किए जा रहे हैं और अत्याचार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे युवक से मिलीं जिसे पिछली साल सिर में गोली लगी, और वह लकवाग्रस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि ऐसे अनगिनत मामले हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

इमरान खान से मुलाकात पर रोक

नोरीन ने बताया कि सरकार ने एक महीने से अधिक समय से इमरान खान से मुलाकात पर अनौपचारिक रोक लगा दी है. वे और उनकी बहनें (अलीमा खान और डॉ. उजमा खान) अदियाला जेल के बाहर लगातार बैठी हैं, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाता. उन्होंने कहा कि इसी वजह से इमरान खान की हालत को लेकर अफवाहें फैल रही हैं. बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान, कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं.

नोरीन ने पुलिस पर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को अब लोगों के डर की परवाह नहीं है. उनका कहना है कि जनता अब गुस्से में है और किसी भी वक्त बड़ा विरोध शुरू हो सकता है.

सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश

नोरीन ने कहा कि मौजूदा सरकार कमजोर है और इसलिए ज्यादा बल प्रयोग कर रही है. उन्होंने विदेशी देशों पर भी आरोप लगाया कि वे मानवाधिकार उल्लंघन जानते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहे.

उन्होंने विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों से अपील की कि वे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएं और देश की जनता का साथ दें.

यह भी पढ़ें- इमरान खान से मिलने वालों को रोका, जेल के बाहर धरने पर बैठे KPK के सीएम, हत्या को लेकर सस्पेंस बरकरार

World News International News Pakistan News Former PM of Pakistan Imran Khan
Advertisment