/newsnation/media/media_files/2025/11/27/imran-khan-2025-11-27-20-17-18.jpg)
imran khan Photograph: (x)
Imran Khan: पाकिस्तान में अदिआला जेल के बाहर लोगों की हलचल तेज हो चुकी है. खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के सीएम सोहेल अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान से मिलने अदिआला जेल पहुंचे तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने जेल के बाहर रोक दिया. इसकी वजह से हंगामा खड़ा हो गया. यह सब उस वक्त हुआ जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हो चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि उनकी तबीयत काफी खराब है.
#WATCH | Rawalpindi, Pakistan: Khyber Pakhtunkhwa Chief Minister Sohail Afridi, Tehreek-e-Insaf supporters gather outside Adiala Jail amid concerns over PTI Founder and former Pakistan PM Imran Khan's health
— ANI (@ANI) November 27, 2025
Afridi visited the jail today, amid rumours about Imran Khan's health,… pic.twitter.com/Q3KhkqLEX3
इमरान खान हत्या को लेकर सस्पेंस बरकरार
सोहेल अफरीदी का कहना है कि वे एक प्रांत के 4 करोड़ लोगों के सीएम हैं. सातवीं बार इमरान खान से मिलने आए. क्या इसे कड़वाहट नहीं कहा जाएगा? मुझे इमरान खान से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है?" पाकिस्तान में गुरुवार की शाम 5:30 बजे नेशनल असेंबली की आपातकाल बैठक बुलाई गई है. इस वजह से इमरान खान की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.
जेल के बाहर ही धरने पर बैठ सोहेल अफरीदी
केपीके मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने कहा कि उन्हें इमरान खान से जेल में मिलने से मना कर दिया गया इसलिए वह जेल के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई की खैबरपख्तूनख्वा में सरकार है. सोहेल अफरीदी उनकी पार्टी के इकलौते सीएम हैं.
इमरान खान के समर्थक बीते कई दिनों से अदिआला जेल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस तरह का प्रदर्शन अन्य शहरों में भी फैल चुका है. इमरान खान का परिवार और पीटीआई समर्थक पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर जेल से उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us