Pakistan News: कराची मौल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मॉल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 6 लोगों की जान जा चुकी है.

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मॉल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 6 लोगों की जान जा चुकी है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Karachi Fire

Karachi Fire

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई. रिपोर्ट्स के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि मॉल की बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इतना ही नहीं 6 लोगों की मौत भी हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ लोगों का इलाज चल रहा है और कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

Advertisment

पिछले 13 घंटों से दहक रही है आग

अधिकारियों के मुताबिक आग पिछले 13 घंटों से लगातार जल रही है और अब तक पूरी तरह काबू में नहीं आई है. आग लगने के कुछ ही घंटों में हालात बेकाबू हो गए. भीषण गर्मी और तेज लपटों की वजह से मॉल के अंदर मौजूद लोग फंस गए. आग की चपेट में आने से इमारत के कई हिस्से गिर गए, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं.

मौके पर दमकल विभाग मौजूद

आग बुझाने के लिए सिंध इमरजेंसी सर्विस रेस्क्यू 1122 और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि मॉल के अंदर तापमान बेहद ज्यादा है, जिससे फायरफाइटर्स के लिए अंदर जाना खतरनाक बना हुआ है. इसके अलावा मॉल चारों तरफ से बंद है और वेंटिलेशन की कमी के कारण धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसी वजह से आग बुझाने में ज्यादा समय लग रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अब भी कुछ लोग मॉल के अंदर फंसे हो सकते हैं.

क्या बोले फायर अधिकारी

मुख्य फायर अधिकारी के अनुसार गुल प्लाजा करीब दो एकड़ में फैला हुआ है और आग के बाद इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है. इमारत को फिलहाल जर्जर घोषित कर दिया गया है. अब सिंध बिल्डिंग कंट्रोल अथॉरिटी (SBCA) मॉल की संरचनात्मक स्थिति की जांच करेगी. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि क्या मॉल में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन किया गया था या नहीं.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

इस हादसे ने कराची में पुरानी और व्यावसायिक इमारतों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. बढ़ती आबादी, पुराने ढांचे और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पहले भी कई बड़े हादसों की वजह बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में फिर से धमाका, अब तक छह पुलिस अधिकारियों की मौत

pakistan Karachi
Advertisment