Operation Sindoor से अब तक नहीं उबरा पाकिस्तान, भारत ने दिया है ऐसा गहरा जख्म

भारतीय सेना की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई ने पाकिस्तान को गहरी चोट दी है. इस अभियान के दौरान रहीम यार खान एयरबेस अब तक बंद पड़ा है.

भारतीय सेना की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई ने पाकिस्तान को गहरी चोट दी है. इस अभियान के दौरान रहीम यार खान एयरबेस अब तक बंद पड़ा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Operation Sindoor Pakistan Rahimyar Airbase

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के मुंहतोड़ जवाब ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी. भारत ने इस आतंकी हमले का ऐसा करार जवाब दिया कि पाकिस्तान अब उन जख्मों से उबर नहीं पाया है. जी हां भारत ने एयर स्ट्राइक के जरिए न सिर्फ पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को मार गिराया बल्कि आतंकी ठिकानों को तहस नहस कर दिया था. इस दौरान पाकिस्तानी एयरबेस को भी तगड़ा नुकसान हुआ था. इन्हीं में से एक एयरबेस तो अब तक शुरू ही नहीं हो पाया है. 

Advertisment

इस एयरबेस की हालत अब तक खस्ता

भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को गहरी चोट दी है. इस अभियान के दौरान रहीम यार खान एयरबेस, जो रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया. एयरबेस का इकलौता रनवे पूरी तरह नष्ट हो चुका है और अभी तक उसे संचालन योग्य नहीं बनाया जा सका है. 

रनवे अब भी बंद, तीसरी बार बढ़ाई गई उड़ानें रोकने की अवधि

पाकिस्तान की ओर से हाल ही में जारी की गई NOTAM (Notice to Airmen) के मुताबिक, रहीम यार खान का रनवे अब 5 अगस्त 2025 तक उड़ानों के लिए बंद रहेगा. यह तीसरी बार है जब उड़ानों पर रोक की अवधि बढ़ाई गई है.  इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भारतीय हमले से हवाई पट्टी को जो क्षति हुई थी, वह बेहद गंभीर और संरचनात्मक है.

पहले जारी की थी ये तारीख

बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से उड़ानें बंद रखने की तारीख जारी की गई थी. इससे पहले NOTAM 10 मई को जारी हुई थी. उसी दिन जब ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिया गया था. तब कहा गया था कि रनवे की मरम्मत के लिए एक सप्ताह का समय लगेगा. फिर 4 जून को इसे बढ़ाकर 4 जुलाई कर दिया गया और अब इसे फिर से आगे खिसकाया गया है.

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

एक मीडिया हाउस को मिली हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज से भी यह पुष्टि होती है कि रनवे के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है. इसके अलावा, एयरबेस की एक इमारत को भी भारी क्षति पहुंची है. रनवे पर इतना गहरा क्रेटर बन चुका है कि उसे फिर से उपयोग में लाना तकनीकी रूप से जटिल है.

यह एयरबेस पाकिस्तानी सैन्य विमानों के संचालन के लिए अहम था और इसके साथ ही यहां शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मौजूद है जो आम नागरिक उड़ानों के लिए इस्तेमाल होता है. रनवे बंद होने से सैन्य और नागरिक दोनों ही संचालन पर असर पड़ा है.

ऑपरेशन सिंदूर: कश्मीर हमले का करारा जवाब

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों और सैन्य ठिकानों पर निशाना साधते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. रहीम यार खान उन 11 सैन्य ठिकानों में शामिल था, जिन्हें इस सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा बनाया गया. 

पीएम मोदी का बयान: "अब भी ICU में है एयरबेस"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी जनसभा के दौरान इस हमले का जिक्र करते हुए कहा था-  "पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस अब भी ICU में पड़ा है, पता नहीं कब तक ठीक होगा." उनके इस बयान ने भारत की सैन्य कार्रवाई की गंभीरता और सफलता को और भी उजागर कर दिया. 

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा. रहीम यार खान एयरबेस की स्थिति यह दर्शाती है कि भारतीय सेना की सटीक और ताकतवर कार्रवाई से पाकिस्तान के सामरिक ढांचे को कितना नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें - Pakistan: आसिम मुनीर पर इमरान खान ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे और मेरी बेगम को प्रताड़ित किया जा रहा है

World News pakistan india pakistan tension Operation Sindoor
      
Advertisment