Pakistan Attack: पाकिस्तान में आए दिन आतंकवादी और हथियारबंद हमलावर लोगों को निशाना बना रहे हैं. अब बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात हमलावलों ने एक बस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात एक लालौर की ओर जा रही थी. तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने बस पर हमला कर दिया. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह हमला दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान के बरखान जिले में हुआ है. बता दें कि अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे इस प्रांत में अलगाववादी विद्रोहियों के खिलाफ पाकिस्तान सालों से मोर्चा लेता रहा है.
पहले देखी आईडी और फिर मार दी गोली
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर वकार खुर्शीद आलम ने कहा कि करीब 40 हथियारबंद लोगों के समूह ने कई बसों और वाहनों को रोक लिया. उसके बाद सात यात्रियों को बस से बाहर निकाला और गोली मार दी. सातों लोगों को गोली मारने से पहले हथियारबंद लोगों ने उनके राष्ट्रीय पहचान पत्रों की भी जांच की.
उन्होंने कहा कि सभी सात पीड़ित मध्य पंजाब प्रांत के रहने वाले थे. वहीं इलाके के सहायक आयुक्त खादिम हुसैन ने कहा कि ये हत्याएं बरखान को पंजाब के दक्षिणी शहर डेरा गाजा खान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर की गई हैं. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. जिससे अभी तक इन हत्याओं का मकसद भी पता नहीं चल पाया है.
पिछले सप्ताह किया गया था बम से हमला
अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, हालांकि इससे पहले ही हमलावर फरार हो गए. बता दें कि इस घटना से पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को भी एक बड़ी वारदात हुई थी. तब कोयला खनिकों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया गया था. इस हमले को बम से अंजाम दिया गया था. इस हमले में 11 लोगों की मौत हुई थी. जबकि छह लोग घायल हुए थे.
बता दें कि पिछले साल अगस्त से ही देश में अलगाववादी आतंकवादियों ने देश में हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों में अब तक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. ये आतंकी हमले पुलिस स्टेशनों, बुनियादी ढांचे और नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं. यही नहीं हमलावरों द्वारा आईडी की जांच करने और गोली मारने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Kashmir Issue: पाकिस्तानी विदेशी मंत्री ने UNSC में उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने दिखा दी औकात