/newsnation/media/media_files/2025/02/19/NhjcNz4Dd2OA8V5VRyOX.jpg)
Indian Envoy Parvathaneni Harish
कंगाली की मार खा रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. खुद के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं न दे पाने वाला पाकिस्तान कश्मीर को पाने का सपना सजा रहा है. बदहाल पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलाप दिया है.
पाकिस्तान ने इस बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. इतिहास के अनुसार इस बार भी पाकिस्तान को भारत ने वैश्विक मंच पर लताड़ लगाई. पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत के यूएन में राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि कश्मीर पहले भी भारत का था, आज भी है और कल भी रहने वाला है. उन्होंने पाकिस्तान के इस प्रोपेगेंडा की भी जमकर आलोचना की.
Indian envoy to UN @AmbHarishP slams Pakistan MEA Ishaq Dar for raking Kashmir at UNSC.
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) February 19, 2025
Indian Envoy said Pakistan is in illegal occupation of parts of J&K. Pakistan is a global epicenter of terrorism harbouring more than 20 UN-listed terrorist entities. pic.twitter.com/VAk7hV4wBq
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से मजबूत लोकतंत्र
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने भारत के ताज को लेकर टिप्पणी की है. मैं साफ करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का झूठा प्रोपेगेंडा कश्मीर की जमीनी हकीकत को कभी नहीं बदल सकते हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. मतदान से जम्मू-कश्मीर के लोगों की पसंद साफ होती है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तुलना में लोकतंत्र ज्यादा मजबूत है.
ये भी पढ़ें- Kargil War: नवाज शरीफ ने कहा- कारगिल में हमने भारत को धोखा दिया, इसके लिए हम माफी मांगने के लिए तैयार
'पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र'
हरीश ने आतंकवाद और पाकिस्तान के रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा ही पाकिस्तानी आतंकवाद का शिकार रहा है. पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है. हमें तो आजतक समझ नहीं आया कि आखिर पाकिस्तान क्यों आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे होने के लिए खुद ही थपथपाता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत में सही नहीं ठहरा सकते हैं. राजनीतिक शिकायतें भी आतंकवाद को सही नहीं मान सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र अच्छे और बुरे आतंकियों के बीच कोई भी अंतर नहीं कर सकता.