Pakistan Flood: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, खैबर पख्तूनख्वा में 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका

Pakistan Flood: मानसून का सीजन भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए मुसीबत बना हुआ है. भारी बारिश और बादल फटने से देश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. सबसे खराब हालात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हैं. जहां सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है.

Pakistan Flood: मानसून का सीजन भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए मुसीबत बना हुआ है. भारी बारिश और बादल फटने से देश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. सबसे खराब हालात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हैं. जहां सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Flood Update 18 August

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर Photograph: (Social Media)

Pakistan Flood: पड़ोसी देश पाकिस्तान में इनदिनों भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. जिसमें अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुआ है. बीते दिनों खैबर पख्तूनख्वा में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खैबर पख्तूनख्वा मामलों के सूचना समन्वयक, इख्तियार वली खान ने प्रांत के हालातों पर गंभीर चिता जताई है. उन्होंने कहा है कि खैबर पख्तूनख्वा में आई बाढ़ में करीब एक हजार लोगों की मौत हुई है.

बाढ़ में बह गए कई गांव

Advertisment

उन्होंने कहा कि वे खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर जा चुके हैं. जहां उन्होंने बड़े पैमाने पर तबाही देखी है. मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हवाले से कहा गया कि, "पूरे-पूरे गांव मिट गए हैं. बुनेर के चग़रज़ी इलाके में भारी तबाही हुई है, जबकि बशोनी गांव नक्शे से पूरी तरह गायब हो गया है." उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी में बहकर आए कुछ पत्थर ट्रकों से भी बड़े थे.

नदी किनारे बसे घर बिना किसी निशान के गायब हो गए हैं, और पूरे परिवार बह गए हैं और किसी ने उनकी सूचना तक नहीं दी. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि आधिकारिक आंकड़े केवल अस्पतालों में लाए गए शवों को दर्शाते हैं. जिसमें 300 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है, लेकिन कई और हताहतों की सूचना अभी तक नहीं मिली है.

एक हजार से ज्यादा लोग अभी भी लापता

इख्तियार वली खान ने खैबर पख्तूनख्वा में आई बाढ़ को मानवीय त्रासदी बताते हुए कहा कि अकेले दीर में ही 1,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो सकती है, जबकि एक हज़ार से ज़्यादा लोग अभी भी लापता हैं. उन्होंने कहा कि, "लोग सामूहिक रूप से दफ़न हो रहे हैं. इस आपदा को अपनी आंखों से देखने के बाद मैं बुनेर से भारी मन से लौटा हूं."

NDMA ने की 657 लोगों की मौत की पुष्टि

वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, 26 जून से अब तक पूरे पाकिस्तान में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 392 पुरुषों सहित कम से कम 657 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 929 अन्य घायल हुए हैं, मरने वालों में 171 बच्चे और 94 महिलाएं शामिल हैं जबकि 437 पुरुष, 256 बच्चे और 236 महिलाएं घायल हुई हैं. अकेले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है, जहां 390 लोगों की मौत हुई है. जिनमें 288 पुरुष, 59 बच्चे और 43 महिलाएं शामिल हैं. जबकि 245 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: V President Electioin: क्या NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्ण की जीत है तय? जानें क्या है सीटों का गणित

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में फिर छिड़ सकती है जंग, अमेरिका ने दे दिया बड़ा संकेत

World News pakistan news in hindi flood news Pakistan Rain Updates Pakistan Floods Pakistan Flood
Advertisment