Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें किस मामले में हुआ एक्शन

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट ने 14 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया है.

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट ने 14 साल जेल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Imran Khan and Bushra Bibi

इमरान खान और बुशरा बीबी को हुई सजा Photograph: (Social Media)

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने सजा सुनाई है. पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट ने 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई है. वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उनपर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisment

इसके साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया है. बता दें कि बुशरा बीबी कोर्ट के फैसला के दौरान आदियाला जेल में मौजूद थी. कोर्ट का फैसला आने के बाद पुलिस ने बुशरा बीबी को औपचारिक गिरफ्तारी के लिए घेर लिया.

ये भी पढ़ें: Morocco Boat Capsized: मोरक्को के पास समुद्र में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

अदियाला जेल में बनाई गई अस्थाई अदालत

अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले का फैसला सुनाने के लिए अदियाला जेल में एक अस्थाई अदालत बनाई गई. जिसमें जस्टिस नासिर जावेद राणा ने इस मामले में अहम फैसला सुनाया. बता दें कि इससे पहले इस मामले में सजा पर फैसला तीन बार टाला जा चुका है. कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान पर 10 लाख और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग लागू होने पर पेंशनर्स को कितनी मिलेगी पेंशन, जानें कितना होगा इजाफा

जुर्माना न भरने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा

अगर वह जुर्माना भरने में असमर्थ रहते हैं तो उन्हें 6-6 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. इस मामले में फैसला सुनाते वक्त अदियाला जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. उसके बाद बुशरा को कोर्ट रूम में ही गिरफ्तार कर लिया गया.

2023 में दर्ज किया गया था केस

बता दें इस मामले में दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने इमरान खान (72) और बुशरा बीबी (50) समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में उनपर राष्ट्रीय खजाने को 19 करोड़ पाउंड (करीब 5000 करोड़ पाकिस्तीनी रुपये) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. इस मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी पर केस चला. क्योंकि इस मामले में आरोपी एक प्रॉपर्टी कारोबारी समेत अन्य सभी पाकिस्तान से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: 'भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री लोकप्रिय और फ्यूचर रेडी', ऑटो एक्सपो 2025 के उद्घाटन में बोले PM मोदी

पिछले साल दिसंबर में पूरी हुई थी मामले की सुनवाई

बता दें कि इस्लामाबाद की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जस्टिस नासिर जावेद राणा ने इस मामले में पिछले साल 18 दिसंबर को सुनवाई पूरी कर ली थी, वहीं 23 दिसंबर तक फैसला सुनाने के लिए तारीख सुरक्षित रखी थी. उसके बाद 6 जनवरी को इस मामले में सजा सुनाई जानी थी.

world news in hindi World News imran-khan International news in Hindi International News Pakistan News Bushra Bibi
      
Advertisment