/newsnation/media/media_files/2025/02/01/sKjJeVWCTCiUSPx1B4HZ.png)
Pakistan army and terrorists Clashes in Balochistan
Pakistan: पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच ब्लूचिस्तान में लंबे समय से युद्ध जारी है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने शनिवार को एक बयान जारी किया. बयान में उन्होंने कहा- दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में आंतकियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें 18 सैनिक और 24 आतंकियों की मौत हो गई.
सेना ने कहा- आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में रातभर सड़क पर बैरिकेडिंग लगाने की कोशिश की. इसमें अधिकांश लोगों की मौत सुरक्षाबलों द्वारा अवरोधकों को हटाने पर हुई. शनिवार को आईएसपीआर ने कहा- सफाई अभियान में 11 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि आतंकवादी आखिर किस समूह के थे.
ये भी पढ़ें- Pakistan: छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO
बलूचिस्तान में बरसों पुराना है संघर्ष
ईरान और अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित बलूचिस्तान खनिज समृद्ध प्रांत है. बलूचिस्तान में दशकों पुराने विद्रोह का इतिहास रहा है. बलूचिस्तान में इस्लामिक आतंकवादी भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें- Pakistani Hindu: पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कितनी है? जानें उन पर कौन सा कानून होता है लागू
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
एक अन्य घटना में मंगलवार को विस्फोटकों से लदे वाहन में सवार आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा के पास पाकिस्तान की सुरक्षा चौकियों को ध्वस्त करने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाबलों ने हमले को नाकाम कर दिया. इससे पहले बलूचिस्तान में अगस्त में अलगाववादी आंतकियों ने पुलिस स्टेशनों, रेलवे लाइनों और हाइवे पर हमले कर दिए थे. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. इन सबमें करीब 73 लोगों की मौत हो गई.