अफगारिस्तान के हमले से पाकिस्तान बौखलाया, कंधार में जमकर बम गिराए, TTP के ठिकानों को निशाना बनाया

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक में पाकिस्तान ने जमकर बमबारी की है. यहां ड्रोन की मदद ली गई है. ये हमले TTP के ठिकानों पर किए गए.

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक में पाकिस्तान ने जमकर बमबारी की है. यहां ड्रोन की मदद ली गई है. ये हमले TTP के ठिकानों पर किए गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pak and afghan war

pakistan afghanistan border tension Photograph: (social media)

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्दक इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन हमले की खबरे सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह हमला अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. हालांकि, अब तक इन हमलों की स्वतंत्र पुष्टि सामने नहीं आई है. इस दौरान अफगान तालिबान सरकार ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया. 

Advertisment

सीमा के अंदर ड्रोन और मिसाइल हमले किए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल के​ दिनों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा के अंदर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं. इनका लक्ष्य TTP के ठिकाने थे. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान TTP के लड़ाकों  को पनाह दी है. पाकिस्तान में आतंकी हमले करते हैं.

वायुसीमा के उल्लंघन पर विरोध दर्ज किया था

10 अक्टूबर को काबुल में कई धमाके हुए थे. इनमें से कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि ये पाकिस्तानी हवाई हमलों से संबंधित है. इन घटनाओं को हाल के दिनों में दोंनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया ​है. इस पर तालिबान अपनी चुप्पी बनाए हुए है. स्पिन बोल्दक में कथित हमले पर तालिबान प्रशासन ने अभी तक किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है. अगस्त में नंगरहार और खोस्त में हुए कथित पाकिस्तानी हमलों के बाद तालिबान सरकार ने इस्लामाबाद के राजदूत को तलब किया. यहां पर वायुसीमा के उल्लंघन पर विरोध दर्ज किया था. 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कई झड़पें हुईं

बोल्दक क्षेत्र में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच कई झड़पें स्पिन बोल्दक की सीमा पर हुईं. ये पाकिस्तान के  चमन बॉर्डर से संबंधित है. 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से लगातार विवादों का केंद्र रहा है. इस बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कई झड़पें हुईं हैं. 20 सितंबर को आतंकी घटना में एक आत्मघाती हमले   में कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से सीमा पार आवाजाही को रोक दिया था.

ये भी पढ़ें: तालिबान के साथ झड़प में 58 पाक सैनिकों के मारे जाने की खबर, पीएम शरीफ ने दी करारा जवाब देने की धमकी

Newsnationlatestnews newsnation Pakistan attack Kandhar afghanistan
Advertisment