/newsnation/media/media_files/2025/05/03/LC9OWw8PbcODjHNDESb4.jpg)
पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच, पाकिस्तान ने भारत को फिर से धमकाने की कोशिश की है. रूस में पदस्थ पाकिस्तान के राजदूत ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान भारत को धमका रहा हो. पाकिस्तानी नेता और अधिकारी आए दिन भारत के खिलाफ ऊल-जूलूल बयानबाजी रहते हैं. दरअसल, भारत की ओर से की जा रही कठोर कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है.
पाकिस्तानी अधिकारी मोहम्मद खालिद जमाली ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया या फिर सिंधु नदी का पानी रोका तो पाकिस्तान इस बार पारंपरिक ही नहीं, बल्कि परमाणु हथियारों से भी जवाब देगा.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें- Indo-Pak Tension: भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और जख्म, आयात-निर्यात पूरी तरह से कर दिया बंद
वैश्विक स्तर पर हो सकती है तबाही
पाकिस्तानी अधिकारी के बयान से भारत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पाकिस्तान की ये बहुत पुरानी कहानी है. पाकिस्तान बिना कुछ सोचे-समझे कुछ भी बोल देता है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो ये खतरनाक है. क्योंकि पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत भी परमाणु संपन्न देश है. पाकिस्तान अगर परमाणु हमला करता है तो भारत भी उसका मुंहतोड़ जवाब देगा, जिससे दुनिया में तबाही मच जाएगी.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें-Pakistan: ‘भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो पाकिस्तान हमला करेगा’, बौखलाए रक्षा मंत्री ने फिर दिया बड़बोला बयान
पहलगाम में 26 हिंदुओं का नरसंहार
बता दें, पिछले महीने कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमला हो गया था. हमले में आतंकियों ने बैसरन वैली में मस्ती कर रहे 26 पर्यटकों को टार्गेट करके मार डाला था. आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा फिर पैंट खुलवा कर चेक किया कि वे हिंदू हैं या फिर मुस्लिम. आतंकियों को जब यकीन हो गया कि ये हिंदू है तो उन्होंने गोली मार दी. ऐसे कर-करके आतंकियों ने 26 हिंदुओं का नरसंहार कर दिया. आतंकियों ने धर्म की पहचान करने के लिए पर्यटकों से आजान और कलमा भी सुनाने के लिए कहा था.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें-Pakistan: ‘सिंधु में पाकिस्तानियों का पानी बहेगा या उनका खून’, जल समझौता तोड़ने पर भड़के बिलावल भुट्टो