/newsnation/media/media_files/2025/05/03/LC9OWw8PbcODjHNDESb4.jpg)
PM Modi and Shahbaz Sharif
भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ होने वाले इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को पूर्ण रूप से रोक दिया है. इस आदेश के बाद से अब कोई भी चीज न तो पाकिस्तान जाएगी और न ही पाकिस्तान से आएगी. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अब पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात प्रतिबंध कर दिया गया है.
बता दें, भारत ने पहले डायरेक्ट ट्रेड बंद किया था और अब इनडायरेक्ट ट्रेड भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान पर ये गहरी चोट है. भारतीय वाणिज्य मंत्रालय अब उन चीजों की लिस्ट बना राह है, जो अब पाकिस्तान से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो पाकिस्तान हमला करेगा’, बौखलाए रक्षा मंत्री ने फिर दिया बड़बोला बयान
Direct or indirect Import or transit of all goods originating in or exported from Pakistan, whether or not freely importable or otherwise permitted, shall be prohibited with immediate effect. pic.twitter.com/KBamc3DhdW
— ANI (@ANI) May 3, 2025
वाणिज्य मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
वाणिज्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके इस बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में फैसला लिया गया है. इस आदेश के बाद पाकिस्तान के साथ आने वाले उत्पाद जो सीधे आयात होते हो या फिर तीसरे देश के जरिए इनडायरेक्ट रूप से इन सभी आयातों पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बता दें, भारत सरकार द्वारा लगाया गया ये प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति- 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ी गई है.
पाकिस्तान की ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘सिंधु में पाकिस्तानियों का पानी बहेगा या उनका खून’, जल समझौता तोड़ने पर भड़के बिलावल भुट्टो
आतंकियों ने चुन-चुनकर हिंदुओं को मारा
कश्मीर घाटी के पहलगाम में पिछले महीने आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आंतिकयों ने 26 पर्यटकों को टार्गेट करके गोली मार दी थी. आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और बाद में पैंट उतरावकर उनका धर्म चेक किया. आतंकियों को जब पुख्ता हो गया कि पर्यटक हिंदू ही है तो उन्होंने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. ऐसे कर-करके आंतकियों ने 26 हिंदुओं को टार्गेट करके मार डाला. पर्यटकों से आतंकियों ने कलमा और अजान तक सुनाने के लिए कहा था.