जेफरी एपस्टीन से जुड़े 10 लाख से अधिक दस्तावेज बरामद, जल्द जारी करेगा अमेरिकी न्याय विभाग

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स ने अमेरिका की राजनीति में हड़कंप मचा रखा है. इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि उसे जेफरी एपस्टीन से जुड़े 10 लाख से ज्यादा अतिरिक्त दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें वो आने वाले हफ्तों में जारी करेगा.

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स ने अमेरिका की राजनीति में हड़कंप मचा रखा है. इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि उसे जेफरी एपस्टीन से जुड़े 10 लाख से ज्यादा अतिरिक्त दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें वो आने वाले हफ्तों में जारी करेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jeffrey Epstein US Department of Justice

जेफरी एपस्टीन से जुड़े 10 लाख से अधिक दस्तावेज बरामद Photograph: (Social Media)

Epstein Files: जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बार फिर से जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़े 10 लाख से अधिक दस्तावेज मिलने का दावा किया है. न्याय विभाग ने बुधवार को कहा कि, उसे जेफरी एपस्टीन मामले से संबंधित 10 लाख से अधिक अतिरिक्त दस्तावेज मिले हैं. न्याय विभाग ने एक पोस्ट में कहा कि, ये दस्तावेज आने वाले हफ्तों में जारी किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी और एफबीआई ने न्याय विभाग को जानकारी दी कि उन्हें जेफरी एपस्टीन मामले से संभावित रूप से जुड़े 10 लाख से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं.

Advertisment

जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों पर क्या बोला न्याय विभाग?

अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि, "न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी और एफबीआई ने न्याय विभाग को सूचित किया है कि उन्हें जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़े संभावित दस लाख से अधिक दस्तावेज़ मिले हैं." न्याय विभाग ने कहा कि, एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट, मौजूदा कानूनों और न्यायिक आदेशों के अनुपालन में, न्याय विभाग को ये दस्तावेज़ दक्षिणी न्यूयॉर्क और एफबीआई से समीक्षा के लिए प्राप्त हुए हैं. जिससे इन्हें जारी किया जा सके.

विभाग ने कहा है कि पीड़ितों की सुरक्षा के लिए कानूनी रूप से आवश्यक संशोधन करने और दस्तावेज़ों की समीक्षा करने के लिए हमारे वकील चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. न्याय विभाग ने आगे कहा कि हम इन दस्तावेज़ों को जल्द से जल्द जारी करेंगे. विभाग ने आगे कहा कि सामग्री की भारी मात्रा के कारण, इस प्रक्रिया में कुछ और सप्ताह का समय लग सकता है. विभाग संघीय कानून और राष्ट्रपति ट्रंप की फाइलों को जारी करने के निर्देश का पूरी तरह से पालन करता रहेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ किए गए झूठे दावे

इससे पहले मंगलवार को न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से संबंधित तीन हजार अतिरिक्त पन्नों के दस्तावेज़ जारी किए. इसके साथ ही ये भी बताया कि इनमें से कुछ दस्तावेज़ों में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ झूठे दावे शामिल हैं. न्याय विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ ये दस्तावेज झूठे हैं और इनका इस्तेमाल उनके खिलाफ हथियार के तौर पर किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: Epstein Files पर ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'निर्दोष लोगों' की खराब हो सकती है छवि

Epstein Files
Advertisment