/newsnation/media/media_files/2025/08/30/pm-modi-in-japan-2025-08-30-06-43-25.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD/ANI)
PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी भारत-जापान बिजनेस फोरम की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की आर्थिक मजबूती और विकसित भारत के लिए की जा रही पहल का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि अब दुनियाभर के देश भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति को देख रहे हैं.
भारत-जापान बिजनेस फोरम में क्या बोले पीएम मोदी?
भारत-जापान बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत को विकसित देश बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे बड़े सुधारों के बारे में भी बताया कि सरकार ने विकसित भारत के लिए कितने बड़े सुधारों की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी कंपनियों को भारत को वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए भारत को प्रवेश द्वार के रूप में प्रयोग करने की भी बात कही. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने का भी आह्वान किया.
दुनिया कर रही भारत पर भरोसा- पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने हाल के दिनों में किए गए बड़े सुधारों का भी जिक्र किया. साथ ही टैक्स व्यवस्था में होने वाले संभावित बदलावों की भी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि, 'इन सुधारों के पीछे हमारा विकसित भारत बनाने का संकल्प है. रणनीति ही हमारी प्रतिबद्धता है.' इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत की आर्थिक स्थिरता, नीतिगत पारदर्शिता और तेज विकास पर भी जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि, "दुनिया अब सिर्फ भारत को देख ही नहीं रही बल्कि उसपर भरोसा भी कर रही है." पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. साथ ही ये वैश्विक विकास में 18 प्रतिशत का भी योगदान दे रहा है.
जापानी कंपनियों ने भारत में किया 40 अरब डॉलर का निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और जापान के बीच गहरे रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि, मेट्रो, विनिर्माण, सेमीकंडक्टर और स्टार्टअप जैसे फील्ड में यह साझेदारी आपसी विश्वास का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में ही जापानी कंपनियों ने 13 अरब डॉलर का निजी निवेश किया है.
ये भी पढ़ें: Tariff Row: ट्रंप के टैरिफ को अमेरिका की अदालत ने कहा अवैध, कहा- ये कानूनों के अनुसार नहीं
ये भी पढ़ें: SIR in Bihar: बिहार में तीन लाख और मतदाताओं के नाम हटेंगे, EC ने थमाया नोटिस, पूरा मामला जानिए